Business Bulletin:2000 के नोट पर HC का बड़ा फैसला, ई-कॉमर्स बाजार में उतरेगी दक्षिण कोरिया की दिग्गज, ये हैं टॉप न्यूज
Business Bulletin: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की उन अधिसूचनाओं को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया, जिसमें किसी आईडी प्रूफ के बिना 2000 रुपये के नोटों को बदलने की अनुमति दी गई थी।
Updated May 29, 2023 | 01:09 PM IST

ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
Business Bulletin:दक्षिण कोरियाई ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी कोउपांग (Coupang) भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Dept) ने एंटिटीज (Entities) से कहा है कि यदि वे जुर्माने से बचना चाहती हैं तो 31 मई तक लेटेस्ट रिपोर्ट जमा करने के लिए स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (एसएफटी) फाइल सबमिट कर दें। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की उन अधिसूचनाओं को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें किसी आईडी प्रूफ के बिना 2000 रुपये के नोटों को बदलने की अनुमति दी गई थी। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
दक्षिण कोरियाई ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी कोउपांग (Coupang) भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक सॉफ्टबैंक समर्थित स्टार्ट-अप ने दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स बाजारों में से एक में प्रवेश करने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत शुरू की है।कोउपांग का मुख्यालय सियोल में है। इसे 'दक्षिण कोरिया के अमेजन के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय बाजार में यदि यह आती है, तो यह फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को टक्कर देगी।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Dept) ने एंटिटीज (Entities) से कहा है कि यदि वे जुर्माने से बचना चाहती हैं तो 31 मई तक लेटेस्ट रिपोर्ट जमा करने के लिए स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (एसएफटी) फाइल सबमिट कर दें । यहां एंटिटीज का मतलब है बैंक, एनबीएफसी, को-ऑपरेटिव बैंक और वे कंपनियां जो डिविडेंड (Dividend) दे रही हैं, शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रु के नोट वापस (Rs 2000 Note Ban) लेने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सभी 2000 के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। जनता के पास अपने 2000 रु के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय है। यदि आपके पास भी 2000 रु के नोट हैं तो बैंक में जाकर उन्हें बदल लें। आप चाहें तो उन्हें अपने खाते में भी जमा करा सकते हैं। पर लोगों के मन में एक सवाल चल रहा है कि 2000 रु के नोट जमा कराने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Dept) नोटिस भेज सकता है।
भारत सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर मिलने वाली सब्सिडी को घटाने वाले है। इसके परिणामस्वरूप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतों में इजाफा होना अभी से शुरू हो गया है। पहले टीवीएस आईक्यूब और अब एथर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 32,500 रुपये तक इजाफा करने की घोषणा कर दी है। कंपनी 1 जून 2023 से गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली है। कंपनी ने ये भी ऐलान कर दिया है कि ग्राहक 31 मई से पहले तक 32,500 रुपये की बचत कर सकते हैं जो स्टॉक बाकी रहने तक ही सीमित होगा।
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की उन अधिसूचनाओं को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया, जिसमें किसी आईडी प्रूफ के बिना 2000 रुपये के नोटों को बदलने की अनुमति दी गई थी। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा (Chief Justice Satish Chandra Sharma) और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद (Justice Subramonium Prasad) की बेंच ने भाजपा नेता और अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय (Ashwini Kumaar Upadhyay) की याचिका को खारिज कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





02:40
Justin Trudeau ने Bharat के बाद अब Russia से कैसे लिया पंगा ?

04:22
Rashtravad : BJP प्रवक्ता ने पूछा सवाल तो गुस्से से Udit Raj तिलमिला उठे !

05:01
संसद में बयानबाजी..शुरू हुई राजनीति !

02:24
Mukhtar Ansari Banda Jail: बैरक में ये क्या कर रहा मुख्तार अंसारी ?

01:40
J&K के Poonch में Army को मिली बड़ी कामयाबी, संदिग्ध ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited