Budget 2024: सरकार को कहां से मिलते हैं पैसे और कहां खर्च होते हैं, जान लीजिए 1 रुपया का हिसाब

Union Budget 2024: साल अंतरिम बजट से वर्तमान सरकार को नई सरकार के आने और पूर्ण बजट पेश होने तक, देश को चलाने के लिए पैसा मिलता है।

Tax And Non-tax Revenue Sources

ब्याज चुकाने पर सबसे ज्यादा 20 पैसे खर्च करती है सरकार।

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। लोकसभा चुनाव की वजह से फुल बजट की जगह इस बार अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। इस साल अंतरिम बजट से वर्तमान सरकार को नई सरकार के आने और पूर्ण बजट पेश होने तक, देश को चलाने के लिए पैसा मिलता है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठा होगा कि सरकार के पास पैसा आता कहां से है और खर्च कहां-कहां करती है। आपको बताते चलें कि एक रुपये खर्च करने के लिए सरकार सबसे ज्यादा 34 पैसे कर्ज से लेती है। वहीं ब्याज चुकाने पर सबसे ज्यादा 20 पैसे खर्च करती है।

कहां से है और कहां जाता है सरकार के पास आया पैसा?

सरकार को टैक्स और नॉन टैक्स दोनों प्रकार से मिलता है। जबकि ब्याज चुकाने से लेकर सब्सिडी और स्कीम जैसे अन्य चीजों पर सरकार खर्च करती है। यहां हम आपको 1 फरवरी 2023 के बजट के आंकड़ों के अनुसार एक रुपए के उदाहरण से समझा रहे हैं।

Budget 2024 Speech Time

मान लीजिए कुल बजट 1 रुपये का है। जिसमें एक रुपये का हिस्सा?

2 पैसा- नॉन डेब्ट कैपिटल रेसिप्ट में खर्च हुआ

4 पैसा- कस्टम पर खर्च हुआ

6 पैसा- नॉन टैक्स रेसिप्ट पर खर्च हुआ

7 पैसा- एक्साइज ड्यूटी पर खर्च हुआ

15 पैसा- इनकम टैक्स पर खर्च हुआ

15 पैसा- कॉर्पोरेशन टैक्स पर खर्च हुआ

17 पैसा-GST पर खर्च हुआ

34 पैसा- उधार पर खर्च हुआ

बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता?

ब्याज चुकाने पर 1 रुपये में कितना खर्च होता है?

4 पैसा- पेंशन पर खर्च हुआ

7 पैसा- सब्सिडी पर खर्च हुआ

8 पैसा- अन्य खर्च पर

8 पैसा- रक्षा पर खर्च हुआ

9 पैसा- वित्त आयोग और अन्य संस्थानों पर खर्च हुआ

9 पैसा- केन्द्र स्पॉन्सर्ड योजनाएं पर खर्च हुआ

17 पैसा- केंद्रीय योजनाओं पर खर्च

18 पैसा-टैक्स पर राज्यों का हिस्सा

20 पैसा- कर्ज और ब्याज

Budget 2024 Income Tax Live Updates

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited