BlackRock Mumbai: 1000 लाख करोड़ रु वाली BlackRock ने मुंबई में पट्टे पर ली जमीन, इस शख्स के हाथ में है कमान

BlackRock Mumbai Land Deal: ब्लैकरॉक और ओबेरॉय रियल्टी के बीच हुए लीज एग्रीमेंट में हर 36 महीने के बाद किराए में 15% की बढ़ोतरी और पांच साल की लॉक-इन अवधि शामिल है। जनवरी से शुरू होने वाला यह लीज एग्रीमेंट पिछले हफ्ते रजिस्टर किया गया। इस डील से ब्लैकरॉक को टावर में 90 से ज़्यादा कार पार्किंग स्लॉट मिलेंगे।

BlackRock Mumbai Land Deal

BlackRock ने पट्टे पर ली जमीन

मुख्य बातें
  • BlackRock ने पट्टे पर ली जमीन
  • मुंबई में किराए पर ली जमीन
  • 1.65 लाख वर्ग फुट का है ऑफिस स्पेस

BlackRock Mumbai Land Deal: दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock Inc) अपने ग्लोबल कारोबार में सहयोग के लिए ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) बनाएगी। इसके लिए कंपनी ने मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव में 1.65 लाख वर्ग फुट से अधिक का ऑफिस स्पेस खरीदा है। ये ऑफिस स्पेस 10 साल से अधिक की अवधि के लिए पट्टे पर लिया गया है। न्यूयॉर्क मुख्यालय वाली फाइनेंशियल सर्विस कंपनी ब्लैकरॉक ने लिस्टेड डेवलपर कंपनी ओबेरॉय रियल्टी से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स कॉमर्ज III में कुल तीन मंजिलों को 2.6 करोड़ रुपये प्रति माह के किराये पर पट्टे पर लिया है, जिससे अन्य चार्जेज समेत इसका कुल डील साइज लगभग 400 करोड़ रुपये हो गया है।

ये भी पढ़ें -

Malpani Pipes IPO Listing: मालपानी पाइप्स ने करा दिया नुकसान, गिरावट के साथ हुई लिस्टिंग, निवेशक निराश

कितने-कितने समय में बढ़ेगा किराया

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैकरॉक और ओबेरॉय रियल्टी के बीच हुए लीज एग्रीमेंट में हर 36 महीने के बाद किराए में 15% की बढ़ोतरी और पांच साल की लॉक-इन अवधि शामिल है। जनवरी से शुरू होने वाला यह लीज एग्रीमेंट पिछले हफ्ते रजिस्टर किया गया। इस डील से ब्लैकरॉक को टावर में 90 से ज़्यादा कार पार्किंग स्लॉट मिलेंगे।

ग्रोथ और विस्तार की रणनीति

नया ऑफिस भारत में ब्लैकरॉक की ग्रोथ और विस्तार की रणनीति का हिस्सा है। भारत ब्लैकरॉक के लिए एक प्रमुख बाजार है जहां कंपनी ने अपनी लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट का संकेत दिया है, जैसा कि इस लीज की अवधि में भी दिखता है।

इससे पहले, अगस्त में, कंपनी ने मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में एक प्रीमियम कमर्शियल टॉवर में 42,700 वर्ग फुट ऑफिस स्पेस पांच साल के लिए पट्टे पर लिया था।

ब्लैकरॉक की टोटल एयूएम कितनी

जनवरी 2025 में ब्लैकरॉक की टोटल एयूएम (Assets Under Management) 11.5 लाख करोड़ डॉलर की थी। इतनी रकम भारतीय करेंसी में 1001.6 लाख करोड़ रु बनती है। लॉरेंस डगलस फिंक एक अमेरिकी अरबपति व्यवसायी हैं। वे ब्लैकरॉक के को-फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited