Stock Market Closing: शेयर बाजार में भारी तेजी, सेंसेक्स 1,397.07 अंक और निफ्टी 378.20 अंक उछला

Stock Market Closing: मेक्सिको और कनाडा पर उच्च सीमा शुल्क लगाने का फैसला एक महीने के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय से मंगलवार को वैश्विक शेयर बाजारों में उत्साह का माहौल रहा।

Stock Market Closing

शेयर बाजार उछला

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार उछला
  • सेंसेक्स 1397 अंक चढ़ा
  • निफ्टी 378 अंक बढ़ा

Stock Market Closing: मेक्सिको और कनाडा पर उच्च सीमा शुल्क लगाने का फैसला एक महीने के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय से मंगलवार को वैश्विक शेयर बाजारों में उत्साह का माहौल रहा। घरेलू सूचकांक सेंसेक्स 1,397 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी में 378 अंक की तेजी रही। विश्लेषकों ने कहा कि कनाडा और मेक्सिको पर उच्च सीमा शुल्क लगाने के फैसले को एक महीने के लिए टाल देने के ट्रंप के निर्णय से शेयर बाजारों में रौनक लौट आई। यह फैसला मंगलवार से ही प्रभावी होने वाला था।

ये भी पढ़ें -

ITC Share Price Target: जल्द 550 रु का आंकड़ा पार करेगा ITC स्टॉक ! सरकार के इन फैसलों से मिलेगा फायदा

78,583.81 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,397.07 अंक यानी 1.81 प्रतिशत उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 78,583.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,471.85 अंक बढ़कर 78,658.59 अंक तक पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 378.20 अंक यानी 1.62 प्रतिशत बढ़कर 23,739.25 अंक पर पहुंच गया, जो एक महीने का इसका उच्चतम स्तर है।

किन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो में करीब पांच प्रतिशत की जोरदार तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ आईटीसी होटल्स, जोमैटो, नेस्ले और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग में काफी तेजी की स्थिति रही।

हालांकि, यूरोप के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार भी नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।

क्या रहे तेजी के कारण

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार ‘ट्रंप शुल्क युद्ध' से उपजे भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण सोमवार को बजट के कारण बने आशावादी माहौल को बरकरार रख पाने में नाकाम रहे थे। लेकिन वैश्विक धारणा बेहतर होते ही घरेलू शेयर बाजार में तेज उछाल देखने को मिला।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत गिरकर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

सोमवार को सेंसेक्स 319.22 अंक गिरकर 77,186.74 अंक पर और निफ्टी 121.10 अंक कमजोर होकर 23,361.05 अंक पर बंद हुआ था। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited