80 हजार से सस्ता iPhone 15 भी नहीं आया निवेशकों को पसंद ! Apple के शेयर में आई कमजोरी

Apple Stock Fall After iPhone 15 Launch: NASDAQ पर ऐप्पल का शेयर 3.06 डॉलर (253.73 रु) या 1.71 फीसदी की कमजोरी के साथ 176.30 डॉलर (14618.36 रु) पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में कंपनी का शेयर 6.4 फीसदी और 1 महीने में 1.76 फीसदी गिरा है।

Apple Stock Fall After iPhone 15 Launch

iPhone 15 लॉन्च के बाद Apple के स्टॉक में गिरावट

मुख्य बातें
  • कल आई ऐप्पल के शेयर में कमजोरी
  • आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग के बावजूद गिरा शेयर
  • 1.71 फीसदी हुआ कमजोर

Apple Stock Fall After iPhone 15 Launch: अमेरिकी दिग्गज कंपनी ऐप्पल (Apple) ने आईफोन 15 (iPhone 15) सीरीज से पर्दा उठा दिया। उम्मीद के मुताबिक इस बार भी कंपनी ने आईफोन के लेटेस्ट वर्जन को चार नए मॉडलों में पेश किया है। इनमें आईफोन 15 (iPhone 15), आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus), आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) शामिल हैं।

हर बार की तरह ऐप्पल ने एक स्पेशल इवेंट में अपने आईफोन के लेटेस्ट के वर्जन के साथ-साथ कई और भी प्रोडक्ट लॉन्च किए। मगर ऐसा लगता है कि इस बार निवेशक ऐप्पल से निराश हुए हैं। असल में कल अमेरिकी शेयर मार्केट (US Stock Market) ऐप्पल का शेयर कमजोरी के साथ बंद हुआ।

ये भी पढ़ें - गणेश चतुर्थी पर बैंक खुलेंगे या नहीं, कब-कब रहेगी छुट्टी, चेक करें

कितनी आई गिरावट

कल NASDAQ पर ऐप्पल का शेयर 3.06 डॉलर (253.73 रु) या 1.71 फीसदी की कमजोरी के साथ 176.30 डॉलर (14618.36 रु) पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में कंपनी का शेयर 6.4 फीसदी और 1 महीने में 1.76 फीसदी गिरा है। 6 महीनों में ये 17.17 फीसदी ऊपर चढ़ा है। 2023 में अब तक इसने 41 फीसदी फायदा कराया है।

कितनी है आईफोन 15 सीरीज मॉडलों की कीमत

  • आईफोन 15 : शुरुआती कीमत 79,900 रु
  • आईफोन 15 प्लस : शुरुआती कीमत 89,900 रु
  • आईफोन 15 प्रो : शुरुआती कीमत 1,34,900 रु
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स : शुरुआती कीमत 1,59,900 रु

कब से खरीद सकेंगे आईफोन

प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे और फोन 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ऐप्पल का कहना है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम फिनिश में बेचे जाएंगे।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited