अडानी ने फिर लगाई लंबी छलांग, टॉप 20 अमीरों की सूची में हुई वापसी; इस स्थान पर पहुंचे
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल बहुत ही खराब हो गया था, जिसके कारण अडानी की संपत्ति में भी काफी गिरावट देखी गई थी। अडानी को इस रिपोर्ट की वजह से इतना घाटा हुई कि ये अमीरों की सूची में पहले टॉप 10 से बाहर हुए और फिर टॉप 20 से भी आउट हो गए थे।
अडानी ग्रुप (Adani Group) के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति एक बार फिर से बढ़ने लगी है। मंगलवार को एक बार फिर से वो टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए। अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल के बाद से उनकी संपत्ति एक ही दिन में काफी बढ़ गई है।
किस स्थान पर पहुंचे
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में फिर से प्रवेश कर लिया है। अभी वो इस लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं। 7 फरवरी को अदानी समूह के शेयरों में बढ़ोतरी के बाद, गौतम अडानी की संपत्ति में 463 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है।
कभी थे तीसरे अमीर आदमी
पिछले हफ्ते, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी की संपत्ति ऐसी घटी कि वो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति से गिरते हुए टॉप20 से भी बाहर हो गए थे। मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 25% चढ़कर ₹1,965.50 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अडानी पोर्ट्स की कीमत 9.64% बढ़कर ₹598.70 हो गई। अडानी ट्रांसमिशन और अडानी विल्मर दोनों क्रमशः ₹1,324.45 और ₹399.40 पर अपनी ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गए।
कैसे घटी संपत्ति
दरअसल कुछ दिनों पहले अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। अडानी ग्रुप पर घपलेबाजी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयर गिरने लगे। जिसके बाद गौतम अडानी की संपत्ति भी काफी गिर गई और वो 22वें नंबर पर पहुंच गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Flight Fares: एयरलाइन कंपनियां नहीं तो कौन तय करता है फ्लाइट की कीमतें, इन बातों से तय होता है किराया
Inventrus Knowledge Solutions IPO GMP: 12 दिसंबर को बंद होगा, GMP दे रहा 405 रु का फायदा कराने के संकेत, जानें कितना है प्राइस बैंड
FPI Investment: पलट गया खेल ! विदेशी निवेशक लौट रहे भारत, दिसंबर के दो हफ्तों में शेयर बाजार में लगाए 22,766 करोड़ रु
स्विटजरलैंड की 'जान' है नेस्ले, तभी दिल में पत्थर रख भारत के लिए उठाया ये कठोर कदम!
Maggi Prices: बढ़ सकते हैं Maggi के दाम ! नए साल में लगेगा जेब पर फटका, स्विट्जरलैंड के इस फैसले का होगा असर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited