TVS की इस बाइक ने तोड़ डाला ड्रैग रेसिंग का रिकॉर्ड, आपके बजट में आती है कीमत
TVS Motor Company ने ऐलान किया है कि खासतौर पर Drag Race के लिए ट्यून बाइक Apache RR310 ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है. इस बाइक ने 11.523 सेकंड में क्वार्टर माइल स्प्रिंट को पूरा कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
वैली रन 2022 में ड्रैग रेसिंग के लिए खासतौर पर बाइक को ट्यून किया है
- TVS Apache RR310 का कारनामा
- क्वार्टर माइल स्प्रिंट में बनाया रिकॉर्ड
- Yamaha RD350 को पछाड़ बनी चैंपियन
TVS Apache RR310: टीवीएस मोटर कंपनी की अपाचे आरआर310 लॉन्च के बाद से ही भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर बाइक रही है. इसका प्लेटफॉर्म बीएमडब्ल्यू मोटरराड से लिया गया है जिसके बाद से अपाचे आरआर310 मुकाबले में बहुत आगे बढ़ चुकी है. अब टीवीएस ने जानकारी दी है कि वैली रन 2022 में ड्रैग रेसिंग के लिए खासतौर पर बाइक को ट्यून किया है और इसने नया क्वार्टर माइल स्प्रिंट टाइम रिकॉर्ड बनाया है.
एक धुरंधर ने जीता ये खिताब
संबंधित खबरें
10 बार इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियन जगन कुमार ने ये अपाचे आरआर310 चलाई और महज 11.523 सेकंड में ही ये रेस पूरी कर ली. इसी रेस के साथ टीवीएस अपाचे आरआर310 ने यामाहा आरडी350 का रिकॉर्ड तोड़ है जो पहले इसी ट्रैक पर 11.951 सेकंड का था. इसके अलावा कंपनी के दूसरे राइडर केवाय अहमद ने भी इंडिया ओपन अनरिस्ट्रिक्टेड क्लास में 11.996 सेकंड टाइमिंग के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसमें 390 सीसी तक बाइक्स हिस्सा लेती हैं.
खासतौर पर तैयार की बाइक
टीवीएस ने अपाचे आरआर310 को खासतौर पर इस ड्रैग रेस के लिए तैयार किया है, इसके साथ 312 सीसी का इंजन दिया गया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड टर्बोचार्जर लगाया गया है जो टाइटेनियम कनेक्टेड रॉड, टाइटेनियम वाल्व्स और हल्के फोर्ज्ड पिस्टन के साथ फिट किया गया है. कंपनी का दावा है कि इन बदलावों के बाद बाइक का प्रदर्शन लगभग दुगना हो गया है. बाइक में प्रोग्रामेबल एंड क्लोस्ड-लूप इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के साथ क्विक शिफ्ट और लॉन्च कंट्रोल भी दिया गया है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited