टाटा ने गुवाहाटी में शुरू की ‘स्क्रैपिंग फैसिलिटी’, 15000 कारों को करेगी स्क्रैप
टाटा मोटर्स ने शनिवार को पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (आरवीएफएफ) को लॉन्च किया। इसकी वार्षिक क्षमता समाप्त हो चुके 15,000 वाहनों को सुरक्षित रूप से नष्ट करने की है। सुविधा के शुभारंभ से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही राज्य और समुदायों की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। प्रत्येक सुविधा पूर्णतः डिजिटल है तथा इसका संचालन निर्बाध एवं कागज रहित है।

टाटा ने गुवाहाटी में शुरू की ‘स्क्रैपिंग फैसिलिटी’
Tata Motors: टाटा मोटर्स ने शनिवार को पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (आरवीएफएफ) को लॉन्च किया। इसकी वार्षिक क्षमता समाप्त हो चुके 15,000 वाहनों को सुरक्षित रूप से नष्ट करने की है। इसमें कार को नष्ट करने के लिए टिकाऊ और पर्यावरण के प्रति जागरूक प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाएगा। इस सुविधा को टाटा मोटर्स के साझेदार एक्सोम प्लैटिनम स्क्रैपर्स द्वारा संचालित किया जाएगा है और यह सभी ब्रांडों के यात्री और वाणिज्यिक वाहनों को स्क्रैप करने के लिए सक्षम है। गुवाहाटी में शुरू हुई टाटा मोटर्स की यह सातवीं स्क्रैप सुविधा है। इससे पहले कंपनी जयपुर, भुवनेश्वर, सूरत, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर और पुणे में भी कंपनी स्क्रैप सुविधा को शुरू कर चुकी है।
लोगों को मिलेगा रोजगार
राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जोगेन मोहन ने कहा, "इस उन्नत वाहन रीसाइक्लिंग सुविधा के शुभारंभ से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही हमारे राज्य और समुदायों की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।" इसके अलावा नई स्क्रैपिंग सुविधा से समाप्त हो चुके वाहनों का सुरक्षित निपटान भी सुनिश्चित होगा। कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और स्वच्छ पर्यावरण में योगदान मिलेगा। उन्होंने आगे कहा, "असम में इस स्मार्ट सुविधा को खोलने के लिए मैं टाटा मोटर्स को धन्यवाद देता हूं।"
पूरी तरह डिजिटल है सुविधा
टाटा मोटर्स ने क्षेत्र में जिम्मेदार वाहन स्क्रैपिंग को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने बताया, "हम सर्कुलर अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और ऐसी प्रैक्टिस को आगे बढ़ा रहे हैं जो स्थिरता का समर्थन करती हैं। सात राज्यों में हमारे आरवीएसएफ के नेटवर्क के साथ, हम अब सालाना 100,000 से ज्यादा समाप्त हो चुके वाहनों को नष्ट कर सकते हैं।" प्रत्येक सुविधा पूर्णतः डिजिटल है तथा इसका संचालन निर्बाध एवं कागज रहित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Thar से Scorpio N तक, महिंद्रा की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचेंगे 1.40 लाख तक

टाटा मोटर्स ने श्रीलंका के बाजारों में एंट्री; पंच, नेक्सन सहित कई गाड़ियां हुईं लॉन्च

KTM Duke 390 का 2025 वाला अवतार हुआ लॉन्च, 2.59 लाख में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

Honda Amaze, City और Elevate पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचेंगे 90000 तक

2 दिन में 20000 लोगों को पसंद आया ये स्कूटर, रेडार समेत मिलते हैं ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited