टाटा ने गुवाहाटी में शुरू की ‘स्क्रैपिंग फैसिलिटी’, 15000 कारों को करेगी स्क्रैप

टाटा मोटर्स ने शनिवार को पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (आरवीएफएफ) को लॉन्च किया। इसकी वार्षिक क्षमता समाप्त हो चुके 15,000 वाहनों को सुरक्षित रूप से नष्ट करने की है। सुविधा के शुभारंभ से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही राज्य और समुदायों की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। प्रत्येक सुविधा पूर्णतः डिजिटल है तथा इसका संचालन निर्बाध एवं कागज रहित है।

Tata Motors

टाटा ने गुवाहाटी में शुरू की ‘स्क्रैपिंग फैसिलिटी’

तस्वीर साभार : IANS

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने शनिवार को पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (आरवीएफएफ) को लॉन्च किया। इसकी वार्षिक क्षमता समाप्त हो चुके 15,000 वाहनों को सुरक्षित रूप से नष्ट करने की है। इसमें कार को नष्ट करने के लिए टिकाऊ और पर्यावरण के प्रति जागरूक प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाएगा। इस सुविधा को टाटा मोटर्स के साझेदार एक्सोम प्लैटिनम स्क्रैपर्स द्वारा संचालित किया जाएगा है और यह सभी ब्रांडों के यात्री और वाणिज्यिक वाहनों को स्क्रैप करने के लिए सक्षम है। गुवाहाटी में शुरू हुई टाटा मोटर्स की यह सातवीं स्क्रैप सुविधा है। इससे पहले कंपनी जयपुर, भुवनेश्वर, सूरत, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर और पुणे में भी कंपनी स्क्रैप सुविधा को शुरू कर चुकी है।

लोगों को मिलेगा रोजगार

राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जोगेन मोहन ने कहा, "इस उन्नत वाहन रीसाइक्लिंग सुविधा के शुभारंभ से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही हमारे राज्य और समुदायों की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।" इसके अलावा नई स्क्रैपिंग सुविधा से समाप्त हो चुके वाहनों का सुरक्षित निपटान भी सुनिश्चित होगा। कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और स्वच्छ पर्यावरण में योगदान मिलेगा। उन्होंने आगे कहा, "असम में इस स्मार्ट सुविधा को खोलने के लिए मैं टाटा मोटर्स को धन्यवाद देता हूं।"

यह भी पढ़ें: Income Tax Calculator: 12 लाख इनकम पर ऐसे कैलकुलेट होगा टैक्स, किसे-कहां और कितनी मिलेगी छूट, जानिए पूरी ABCD

पूरी तरह डिजिटल है सुविधा

टाटा मोटर्स ने क्षेत्र में जिम्मेदार वाहन स्क्रैपिंग को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने बताया, "हम सर्कुलर अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और ऐसी प्रैक्टिस को आगे बढ़ा रहे हैं जो स्थिरता का समर्थन करती हैं। सात राज्यों में हमारे आरवीएसएफ के नेटवर्क के साथ, हम अब सालाना 100,000 से ज्यादा समाप्त हो चुके वाहनों को नष्ट कर सकते हैं।" प्रत्येक सुविधा पूर्णतः डिजिटल है तथा इसका संचालन निर्बाध एवं कागज रहित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited