अब आप हंटर 350 को अमेजन से भी बुक कर सकते हैं। (फोटो क्रेडिट-Royal Enfield)
जब भी 200cc और 350cc की बाइक्स की बात होती है तो रॉयल इनफील्ड का नाम जरूर आता है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में रॉयल इनफील्ड की मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिग्गज कंपनी ने त्यौहारी सीजन में बाइक खरीदना बेहद आसान बना दिया है। अब आप रॉयल इनफील्ड की बाइक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद पाएंगे अगर आप शोरूम जाने के झंझट से बचना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही बाइक की बुकिंग कर पाएंगे।
आपको बता दें कि रॉयल इनफील्ड ने अपनी ऑनलाइन रिटेल मौजूदगी को मजबूत बनाने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी की है। अमेजन के साथ इस पॉर्टनरशिप के बाद आप घर बैठे रॉयल इनफील्ड की 350cc सेगमेंट में अपनी फेवरेट बाइक की बुकिंग कर पाएंगे।
रॉयल इनफील्ड ने अपनी 350cc की पूरी रेंज को अमेजन पर उपलब्ध कराया है। अगर आप क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350, लेटेस्ट मेटयोर 350 या फिर गोअन क्लासिक 350 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपको अलग-अलग शोरूम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप वन क्लिक में बुकिंग करके बाइक्स को अपने घर पर मंगा सकते हैं।
बाइक की बुकिंग के बाद इनकी डिलिवरी और ऑफ्टर सेल्स सर्विस की जिम्मेदारी शहर में मौजूद रॉय इनफील्ड के शोरूम में से पसंदीदा शोरूम द्वारा संभाली जाएगी। इसके अलावा ग्राहक रॉयल इनफील्ड की वेबसाइट जेनुइन एक्सेसरीज, राइडिंग गियर और अन्य मर्चेडाइज भी खरीद सकते हैं। रॉयल इनफील्ड और अमेजन की पॉर्टनरशिप से फेस्टिव सीजन में बाइक्स की खरीदारी में ग्राहकों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।
अगर आप भी रॉयल इनफील्ड की 350cc बाइक की बुकिंग करना चाहते हैं तो बता दें कि कंपनी ने फिलहाल अभी कुछ सेलेक्टेड शहरों में ही इसकी सुविधा शुरू की है। अगर आप चेन्नई, नई दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद या फिर पुणे में रहते हैं तो आप अमेजन से बुकिंग कर पाएंगे। अगर आप बेंगलुरू, कोलकाता, गुरुग्राम, लखनऊ या फिर मुंबई में रहते हैं तो इनकी बुकिंग के लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर विजिट करना होगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट से आप रॉयल इनफील्ड की 650cc तक की बाइक्स की बुकिंग कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।