महिंद्रा बोलेरो में आपको कई तरह के शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।
फेस्टिव सीजन में वाहनों की जमकर खरीदारी होती है और इस बार भी बाजार में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है। अगर आप त्यौहारों के सीजन में चार पहिया गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अभी खरीदारी का शानदार मौका है। भारतीय बाजार में चार पहिया गाड़ियों के मामले में महिंद्रा एक बड़ा नाम है। कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह की गाड़ियां ऑफर करती है। महिंद्रा के पास SUV सेगमेंट में भी अच्छी पहुंच है। फेस्टिव सीजन में आप डिस्काउंट का फायदा लेकर सस्ते में गाड़ी खरीद सकते हैं।
अगर आप महिंद्रा बोलेरो खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर होने वाली है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप 2 लाख के डाउन पेमेंट के साथ महिंद्रा बोलेरो SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कितने रुपये की EMI देनी होगी।
Mahindra Bolero को कंपनी SUV सेगमेंट में पेश करती है। आपको बता दें कि Mahindra Bolero के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.99 लाख है। यदि इस गाड़ी को दिल्ली रीजन से खरीदते हैं तो इसमें आपको करीब 70,000 रुपये आरटीओ चार्ज और करीब 42,000 रुपये आपको इंश्योरेंस का खर्च देना होगा। अगर आप इन खर्चों को जोड़ देते हैं तो Mahindra Bolero की ऑन-रोड कीमत करीब ₹9.11 लाख के आसपास पहुंच जाती है।
यदि आप Mahindra Bolero का बेस वेरिएंट खरीदने जा रह हैं तो आमतौर पर ज्यादातर बैंक गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत पर लोन प्रवाइड कराते हैं। ऐसे में यदि आप खरीदारी के समय 2 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करने वाले हैं तो आपको बचे हुए 7.11 लाख रुपये का फाइनेंस कराना पड़ेगा।
मान लीजिए बैंक आपको 9% वार्षिक ब्याज दर पर कुल 7 साल के लिए लोन उपलब्ध करा रहा है। इस कंडीशन पर आपको 7 साल तक हर महीने करीब 11,140 रुपये की EMI देनी पड़ेगी। इस तरह, पूरे सात साल में आप ब्याज के तौर पर आपको बैंक को लगभग 2.50 लाख रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। अगर आप इस प्लान के साथ आगे बढ़ते हैं तो आपको महिंद्रा बोलेरो के लिए कुल 11.61 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।