Bajaj Chetak: बजाज लेकर आई नया चेतक ब्लू, कम कीमत पर प्रीमियम से बेहतर रेंज
बजाज चेतक भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मार्केट में बजाज चेतक की हिस्सेदारी 18% की है और कंपनी मानती है कि चेतक, TVS iQube को कांटे की टक्कर देता है। हाल ही में बजाज ने नया चेतक ब्लू 3202 लॉन्च किया है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये रखी गई है।
बजाज लेकर आई नया चेतक ब्लू, कम कीमत पर प्रीमियम से बेहतर रेंज
Bajaj Chetak: भारतीय बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया ब्लू 3202 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह स्कोटर 1.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और यह बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट, अर्बेन (Urbane) से 8000 रुपये सस्ता है। आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट में बजाज चेतक भी शामिल है। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में चेतक की कुल हिस्सेदारी 18% की है। नया चेतक ब्लू 3202 वेरिएंट और अधिक कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है। आइये आपको बताते हैं कि नए चेतक ब्लू 3202 में क्या कुछ खास फीचर्स आपको मिलते हैं।
प्रीमियम वेरिएंट से बेहतर
नए बजाज चेतक ब्लू 3202 में 3.2 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है। आपको बता दें कि इतनी ही क्षमता वाली बैटरी बजाज चेतक के प्रीमियम, अर्बेन वेरिएंट में भी ऑफर की जाती है। लेकिन नए चेतक ब्लू 3202 में आपको बेहतर रेंज देखने को मिलती है। मार्केट में पहले से मौजूद चेतक का प्रीमियम वेरिएंट जहां सिर्फ 126 किलोमीटर तक की रेंज देता है वहीं कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर नया चेतक ब्लू 3202 137 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Tata Electric Cars: टाटा को चाहिए इलेक्ट्रिक कारों की बेहतर परफॉरमेंस, बैटरी खरीदने चीन पहुंची कंपनी
अन्य खास और जरूरी बातें
ध्यान रहे कि बजाज चेतक के अन्य मॉडल्स की तरह ही ब्लू 3202 वेरिएंट के साथ भी टेकपैक पैकेज दिया जाता है लेकिन इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे। अन्य फीचर्स की बात करें तो नए चेतक ब्लू 3202 में LED DRL और हेडलाइट, ऐप के माध्यम से कनेक्टिविटी फीचर्स, इको राइडिंग मोड और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। भारतीय मार्केट में यह स्कूटर एथर रिज्टा, ओला S1 प्रो और TVS iQube जैसे स्कूटर्स से मुकाबला करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Mahindra Thar Roxx SUV की पहली यूनिट होगी नीलाम, जानें कब से लगा सकते हैं बोली
Volkswagen ला रही बिल्कुल नई Compact SUV, जानें सबसे पहले कहां लॉन्च होगी
डीलरशिप लेवल पर शुरू हुई नई TVS Apache RR310 की बुकिंग, जानें कितनी बदली बाइक
दिवाली पर खरीदना चाहते हैं Mahindra XUV 3X0, वेटिंग के बारे में भी जान लीजिए
Yamaha R15M Carbon Fiber Edition हुआ लॉन्च, जानें बाइक को नए में क्या-क्या मिला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited