ऑटो

मर्सिडीज-बेंज का नया धमाका: पेश की 'विजन आइकोनिक' कॉन्सेप्ट कार, बड़ी लाइटेड ग्रिल के साथ

Mercedes-Benz ने Vision Iconic के साथ एक कैप्सूल फैशन कलेक्शन भी पेश किया है, जिसमें छह शानदार परिधान शामिल हैं। ये ड्रेसें कार के डीप ब्लू, सिल्वर और गोल्ड रंगों से प्रेरित हैं और Art Deco शान को आधुनिक फैशन में पिरोती हैं। इस कलेक्शन को Shanghai Fashion Week में कार के साथ ही प्रदर्शित किया गया, जो यह दर्शाता है कि Mercedes के लिए लग्ज़री सिर्फ परिवहन नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है।

Mercedes-Benz Vision Iconic

Mercedes-Benz Vision Iconic/Photo-Mercedes

Mercedes-Benz Vision Iconic: Mercedes-Benz ने अपनी नई डिजाइन फिलॉसफी को दर्शाने वाली शानदार कॉन्सेप्ट कार Vision Iconic को पेश कर दिया है। यह शो कार कंपनी की “New Iconic Era” की शुरुआत का प्रतीक है, एक ऐसी सोच जो पारंपरिक लग्जरी को अत्याधुनिक तकनीक और भावनात्मक डिजाइन के साथ जोड़ती है।

क्लासिक डिजाइन और भविष्य की झलक

पहली नजर में Vision Iconic अपनी भव्यता और आत्मविश्वास से ध्यान आकर्षित करती है। इसका डिजाइन 1930 के दशक की ऑटोमोटिव कला से प्रेरित है, जिसमें लंबी, बहती हुई बॉडी लाइनें, सीधी ग्रिल और आर्ट-डेको प्रभाव शामिल हैं। यह कार Mercedes 300 SL जैसी क्लासिक खूबसूरती की याद दिलाती है, लेकिन अपने आधुनिक अनुपातों और डिजिटल रुख से भविष्य की झलक भी देती है।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेट्रोल कारों जितनी सर्विसिंग की जरूरत क्यों नहीं होती? जानिए पूरी वजह

नया “Iconic Grille”- डिजिटल युग का प्रतीक

Vision Iconic की सबसे खास बात है इसका नया Iconic Grille, जो पारंपरिक Mercedes ग्रिल का आधुनिक रूप है। क्रोम और स्मोक्ड ग्लास से बनी यह चमकदार सतह अब इंटेलिजेंट लाइटिंग सिस्टम से लैस है। बोनट पर रोशन तीन-नुकीला स्टार लोगो इसे डिजिटल मूर्ति जैसा लुक देता है, जिससे यह परंपरा और तकनीक का अद्भुत संगम बन जाती है।

आर्ट-डेको और एआई का संगम- अंदर की दुनिया

इंटीरियर में Mercedes ने “Hyper-Analogue Environment” का कॉन्सेप्ट पेश किया है जहां कारीगरी और टेक्नोलॉजी का मेल देखने को मिलता है। डैशबोर्ड के बीच में एक “Zeppelin Structure” दी गई है, जिसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट्स और डिजिटल डिस्प्ले खूबसूरती से एकीकृत हैं। केबिन को गहरे नीले वेलवेट, ब्रश्ड मेटल, मोती-जड़ित सजावट, ब्रास एक्सेंट्स और स्ट्रॉ इनले फ्लोरिंग से सजाया गया है, जिससे यह किसी कार से अधिक एक लग्जरी लाउंज जैसा अनुभव देता है। एक खास “AI Brand Clock” भी मौजूद है, जो ड्राइवर का व्यक्तिगत डिजिटल असिस्टेंट बनकर काम करता है।

दिवाली 2025: Honda Amaze, City और Elevate पर ₹1.51 लाख तक का डिस्काउंट

तकनीक जो सोचती और महसूस करती है

Vision Iconic केवल डिजाइन का नमूना नहीं, बल्कि भविष्य की तकनीक का प्रतीक भी है। इसमें इस्तेमाल की गई Solar Paint Technology कार की बॉडी को एक ऊर्जा-संग्रहण सतह में बदल देती है, जो आदर्श परिस्थितियों में सालाना 12,000 किमी तक की ड्राइविंग के लिए बिजली उत्पन्न कर सकती है। यह पेंट रेयर अर्थ और सिलिकॉन-फ्री है, जो Mercedes की पर्यावरण-हितैषी सोच को दर्शाता है।

कार के स्वचालित सिस्टम्स Neuromorphic Computing पर आधारित हैं, जो मानव मस्तिष्क की कार्यप्रणाली से प्रेरित है। यह पारंपरिक कंप्यूटिंग की तुलना में 90% अधिक दक्षता प्रदान करता है। Level 4 Autonomous Driving तकनीक के साथ यह कार शहर के ट्रैफिक से लेकर पार्किंग तक सब कुछ खुद संभाल सकती है। Steer-by-Wire System की मदद से स्टीयरिंग और व्हील्स के बीच का मैकेनिकल लिंक हटा दिया गया है, जिससे ड्राइविंग और भी सटीक और सहज बन जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pradeep Pandey
Pradeep Pandey Author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ... और देखें

End of Article