ऑटो

WagonR का बड़ा प्राइस ड्रॉप: प्री-दिवाली ऑफर में 80,000 रुपये तक घटी कीमत

Maruti Suzuki WagonR Price Cut: WagonR के साथ-साथ Alto K10, S-Presso, Celerio, Swift और Baleno जैसे मॉडलों पर भी GST घटाकर 28% से 18% कर दिया गया है। वहीं, पहले लगने वाला 1% से 3% का कम्पनसेशन सेस भी खत्म कर दिया गया है, जिससे इन गाड़ियों की कुल टैक्स दर और कम हो गई है।

Maruti Suzuki WagonR Price Cut

Maruti Suzuki WagonR Price Cut/Photo-maruti

मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) भारतीय बाजार में उन कुछ हैचबैक में से एक है, जो क्रॉसओवर, एसयूवी और एमपीवी जैसी यूटिलिटी गाड़ियों के बढ़ते दबाव के बावजूद ग्राहकों को लगातार आकर्षित कर रही है। दिसंबर 1999 में पहली बार लॉन्च हुई यह टॉल-बॉय हैचबैक आज भी निजी खरीदारों और टैक्सी सेगमेंट, दोनों में बेहद लोकप्रिय है। इस वक्त Maruti Suzuki WagonR को खरीदने का सबसे शानदार समय है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस पर 80 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है जो कि पहले कभी नहीं मिली।

Maruti Suzuki Eeco: बिना शर्त मिल रही 77 हजार रुपये की छूट, दीवाली ऑफर में खरीदने का है शानदार मौका

GST 2.0 से कीमतों में भारी कमी

कंपनी ने हाल ही में GST 2.0 व्यवस्था के तहत टैक्स में कमी के बाद WagonR की कीमतों में कटौती की है। मारुति सुजुकी ने वैगनआर की कीमत में अधिकतम ₹80,000 तक की कमी की है। यह अधिकतम कटौती इसके बेस वेरिएंट LXi पर लागू है। वहीं, ऑटोमैटिक (AMT) वेरिएंट्स में भी ₹77,000 तक की कीमत घटाई गई है।

CNG वेरिएंट्स पर भी फायदा

WagonR के पेट्रोल और पेट्रोल-CNG दोनों वेरिएंट्स में यह कटौती लागू की गई है। खासतौर पर CNG वेरिएंट्स में ग्राहकों को ₹80,000 तक की राहत मिली है।

वेरिएंटGST कट से पहले की कीमतGST कट के बाद की कीमतकीमत में कटौती
LXi₹5.79 लाख₹4.99 लाख₹80,000
VXi₹6.24 लाख₹5.52 लाख₹72,000
LXi CNG₹6.69 लाख₹5.89 लाख₹80,000
ZXi₹6.52 लाख₹5.96 लाख₹56,000
VXi AMT₹6.74 लाख₹5.97 लाख₹77,000
ZXi Plus₹7.00 लाख₹6.39 लाख₹61,000
ZXi AMT₹7.02 लाख₹6.41 लाख₹61,000
VXi CNG₹7.13 लाख₹6.42 लाख₹71,000
ZXi Plus AMT₹7.50 लाख₹6.84 लाख₹66,000

अन्य मॉडल्स को भी मिला टैक्स फायदा

WagonR के साथ-साथ Alto K10, S-Presso, Celerio, Swift और Baleno जैसे मॉडलों पर भी GST घटाकर 28% से 18% कर दिया गया है। वहीं, पहले लगने वाला 1% से 3% का कम्पनसेशन सेस भी खत्म कर दिया गया है, जिससे इन गाड़ियों की कुल टैक्स दर और कम हो गई है।

फेस्टिव ऑफर भी जारी

फेस्टिव सीजन के दौरान WagonR पर कंपनी कई आकर्षक ऑफर भी दे रही है, जो अलग-अलग डीलरशिप पर भिन्न हो सकते हैं। ग्राहकों के लिए फ्लेक्सिबल EMI स्कीम और कार लोन पर 100% प्रोसेसिंग फीस माफ जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इस कदम से मारुति सुजुकी को उम्मीद है कि WagonR की बिक्री में और बढ़ोतरी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pradeep Pandey
Pradeep Pandey Author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ... और देखें

End of Article