ऑटो

Maruti Suzuki Eeco: बिना शर्त मिल रही 77 हजार रुपये की छूट, दीवाली ऑफर में खरीदने का है शानदार मौका

मारुति सुजुकी ईको की कीमत ₹23,000 से ₹77,000 तक घट गई है, जो वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है। मारुति सुजुकी की Omni वैन की सक्सेसर है। इस वैन की कीमत Arena रिटेल नेटवर्क के तहत ₹23,000 से ₹77,000 तक कम हुई है।

Maruti Suzuki Eeco

Maruti Suzuki Eeco/Photo-Maruti

यदि आपको भी मारुति की गाड़ियां पसंद हैं और आप किसी ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) भारतीय यात्री वाहन बाजार में एक सदाबहार वैन के रूप में जानी जाती है। इस वैन की कीमतों में 22 सितंबर से GST के तहत कटौती की गई है, जो कि नई GST दरों के लागू होने के दिन ही प्रभावी हुई। इस कटौती के साथ, मारुति सुजुकी ईको की कीमत ₹23,000 से ₹77,000 तक घट गई है, जो वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है। मारुति सुजुकी की Omni वैन की सक्सेसर है। इस वैन की कीमत Arena रिटेल नेटवर्क के तहत ₹23,000 से ₹77,000 तक कम हुई है।

मारुति सुजुकी ईको की खासियतें

मारुति सुजुकी ईको एक किफायती, विशाल और व्यावहारिक वैन है। इसे कर्मशियल वाहन के रूप में बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है। पयोग किया जाता है। यह वैन उन उपभोक्ताओं के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाती है जो बड़े परिवारों या व्यवसायों के लिए एक किफायती और बड़ा वाहन ढूंढते हैं, जिसे यात्री या सामान के लिए पर्याप्त जगह की आवश्यकता होती है।

एशिया कप के हीरो रिंकू सिंह ने बहन को गिफ्ट की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

वेरिएंट और इंजन विकल्प

मारुति सुजुकी ईको को 5-सीटर और 6-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, इसमें एक ट्विन-सीटर वेरिएंट भी है, जो ईको कार्गो वेरिएंट में उपलब्ध है। ईको वैन में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जिसे मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, यह पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में ईको का माइलेज लगभग 19.71 किमी/लीटर है, जबकि सीएनजी वेरिएंट का माइलेज लगभग 26.78 किमी/किलोग्राम है।

वेरिएंटGST कट से पहले की कीमत (एक्स-शोरूम)GST कट के बाद की कीमत (एक्स-शोरूम)कीमत में कटौती
Std 5-seater₹5.98 लाख₹5.21 लाख₹77,000
Std 6-seater₹5.70 लाख₹5.47 लाख₹23,000
AC 5-seater₹6.06 लाख₹5.54 लाख₹52,000
AC 5-seater CNG₹6.96 लाख₹6.36 लाख₹33,000

बड़ा बूट स्पेस और सुरक्षा फीचर्स

मारुति सुजुकी ईको में लगभग 510 लीटर का बूट स्पेस है, जो माल और सामान के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। इसके अलावा, इस वैन में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pradeep Pandey
Pradeep Pandey Author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ... और देखें

End of Article