Maruti की रिकॉर्ड बिक्री, अब SUV सेगमेंट की बादशाह

Maruti Record Sales In August:मारुति अप्रैल-अगस्त अवधि में घरेलू एसयूवी सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर पहुंच गई।कंपनी की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1.89 लाख हो गई।

maruti suzuki sales

मारूति के बढ़ी बिक्री

Maruti Record Sales In August:देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहनों की बिक्री की है। जो अब तक की सर्वाधिक मंथली बिक्री है। इसके पीछे SUV सेगमेंट जोरदार बिक्री है।मारुति के ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा और जिम्नी जैसे एसयूवी मॉडलों का बिक्री आंकड़ा वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में शानदार रहा है। इसके दम पर मारुति अप्रैल-अगस्त अवधि में घरेलू एसयूवी सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर पहुंच गई।कंपनी की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1.89 लाख हो गई। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,65,173 इकाइयों की बिक्री की थी।

इन कारों के दम पर बढ़ी बिक्री

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा कि उसके कुल यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 16 फीसदी बढ़ोतकी के साथ 1,56,114 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 1,34,166 इकाई थी। मारुति का मासिक बिक्री का पिछला रिकॉर्ड अक्टूबर, 2020 में बना था जब कंपनी ने 1,82,448 इकाइयों की मासिक बिक्री दर्ज की थी। उन्होंने कहा रि चालू वित्त वर्ष में हम अप्रैल-अगस्त तक एसयूवी सेगमेंट में नंबर एक बन गए हैं। ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल 6 जैसे बहु-उपयोगी वाहनों की अगस्त में बिक्री दोगुनी होकर 58,746 इकाई रही, जो पिछले वर्ष अगस्त में 26,932 इकाई थी।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त की अवधि में महिंद्रा एंड महिंद्रा को पछाड़कर एसयूवी सेगमेंट में आगे हो गई है।अगस्त में कंपनी की एसयूवी बिक्री 41,658 इकाई रही, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री इस सेगमेंट में 37,233 इकाई रही।

Alto, Dzire का क्या है हाल

वहीं आल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री घटकर 12,209 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 22,162 इकाई थी। कंपनी ने बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कारों की 72,451 इकाइयां बेचीं जो अगस्त 2022 में 71,557 इकाई थी।एमएसआईएल के अनुसार, अगस्त में उसका निर्यात 24,614 इकाई रहा, जो पिछले वर्ष के समान माह में 21,481 इकाई था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited