KTM ने लॉन्च की तीन नई एडवेंचर बाइक्स, इतनी है कीमत, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स
KTM ने 5 फरवरी 2025 को भारत में तीन नई एडवेंचर बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। 390 एडवेंचर के साथ-साथ 250 एडवेंचर और 390 एडवेंचर X को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है। KTM की किस बाइक में क्या खासियत है और किस बाइक में आपको क्या खास फीचर्स मिलेंगे, इस बारे में आपको हम यहां बताने जा रहे हैं।

KTM ने लॉन्च की तीन नई एडवेंचर बाइक्स
KTM 390 Adventure Launched: KTM ने 5 फरवरी 2025 को भारत में तीन नई एडवेंचर बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। 390 एडवेंचर के साथ-साथ 250 एडवेंचर और 390 एडवेंचर X को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है। KTM ने नई 390 एडवेंचर बाइक को 3.68 लाख रुपये, नई एडवेंचर 250 बाइक को 2.60 लाख रुपये और नई 390 एडवेंचर X को 2.91 लाख रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया है। KTM की किस बाइक में क्या खासियत है और किस बाइक में आपको क्या खास फीचर्स मिलेंगे, इस बारे में आपको हम यहां बताने जा रहे हैं।
KTM 390 एडवेंचर
नई KTM 390 एडवेंचर बाइक में वर्टीकल हेडलैंप और आउटलाइन में DRL दी गई है। इसके साथ ही बाइक में बड़ी विंड स्क्रीन और बीक स्टाइल वाल मडगार्ड दिया गया है। फीचर्स के मामले में भी नई एडवेंचर 390 बाइक में बहुत कुछ खास है। बाइक में 5 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है और इसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। 390 एडवेंचर में ऑफ-रोड ABS, राइड बाय वायर, क्रूज कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल और तीन राइड मोड्स भी मिलते हैं। बाइक में 399cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 46bhp और 39nm का टॉर्क जनरेट करता है।
KTM 390 एडवेंचर X
KTM 390 एडवेंचर X, 390 एडवेंचर का ही किफायती मॉडल है। दिखने में यह बाइक बहुत हद तक 390 एडवेंचर जैसी ही है और बाइक में एलॉय व्हील्स ऑफर किये गए हैं जबकि एडवेंचर 390 में स्पोक व्हील्स मिलते हैं। एडवेंचर 390 X में ऑफ-रोड ABS और राइड बाय वायर का ऑप्शन मिलता है और इसके अलावा बाइक में अन्य इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स नहीं मिलते हैं। अन्य मामलों में बहुत हद तक यह बाइक 390 एडवेंचर जैसी ही है। बाइक में एडजस्टेबल सप्सेंशन का फीचर नहीं मिलता है।
KTM 250 एडवेंचर
अन्य 2 बाइक्स के साथ ही KTM ने 250 एडवेंचर के अपडेटेड मॉडल को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 390 एडवेंचर और 390 एडवेंचर X वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की गई है और बाइक में 248cc का इंजन मिलता है जो ड्यूक 250 से लिया गया है। यह बाइक भी बहुत हद तक 390 एडवेंचर जैसी ही दिखती है। बाइक में अब अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में भी 5 इंच का TFT डिस्प्ले ऑफर किया गया है, जो हमें एडवेंचर 390 में देखने को मिलता है। बाइक को ड्यूल चैनल ABS के साथ ऑफर किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Thar से Scorpio N तक, महिंद्रा की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचेंगे 1.40 लाख तक

टाटा मोटर्स ने श्रीलंका के बाजारों में एंट्री; पंच, नेक्सन सहित कई गाड़ियां हुईं लॉन्च

KTM Duke 390 का 2025 वाला अवतार हुआ लॉन्च, 2.59 लाख में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

Honda Amaze, City और Elevate पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचेंगे 90000 तक

2 दिन में 20000 लोगों को पसंद आया ये स्कूटर, रेडार समेत मिलते हैं ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited