ऑटो

Hyundai का बड़ा बयान, भारतीय बाजार में करेगी 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश

मुनोज कहा कि वर्तमान में भारत Hyundai का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है जो इसकी वैश्विक बिक्री का 15 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत को वैश्विक निर्यात केंद्र बना रहे हैं तथा निर्यात में 30 प्रतिशत तक योगदान का लक्ष्य रखा है।’’

hyundai motor india to invest rs 45000 crore by fy30 launch 26 new models

hyundai motor india to invest rs 45000 crore by fy30 launch 26 new models/photo-Hyundai

दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता Hyundai मोटर कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जोस मुनोज ने बुधवार को कहा कि कंपनी की भारतीय इकाई वित्त वर्ष 2029-30 तक 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का लक्ष्य भारत को वैश्विक स्तर पर अपना दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र बनाना है।

PTI/भाषा के मुताबिक देश की अपनी पहली यात्रा के दौरान निवेशकों को संबोधित करते हुए मुनोज ने कहा कि हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने निर्यात में 30 प्रतिशत तक योगदान का लक्ष्य रखा है। कंपनी का लक्ष्य अपने 2030 के वृद्धि खाके के तहत वित्त वर्ष 2029-30 तक अपने राजस्व को डेढ़ गुना बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार पहुंचाना है।

GST 2.0: यात्री वाहनों की बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दोपहिया और तिपहिया की हुई खूब बिक्री

इस वृद्धि खाके के तहत, एचएमआईएल वित्त वर्ष 2029-30 तक 26 उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है जिसमें सात एकदम नए वाहन शामिल हैं। यह एमपीवी और ऑफ-रोड एसयूवी कैटेगरी में कंपनी के प्रवेश का प्रतीक है।

कंपनी का लक्ष्य 2027 तक भारतीय बाजार के लिए स्थानीय रूप से तैयार, विकसित और निर्मित एक समर्पित इलेक्ट्रिक एसयूवी भी पेश करना है। कंपनी 2027 तक भारत में लक्जरी कैटेगरी ब्रांड जेनेसिस भी पेश करेगी।

मुनोज ने यहां एचएमआईएल के पहले निवेशक दिवस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ पिछले साल हमारे ऐतिहासिक आईपीओ और भारत में 30 वर्षों की सफलता के बाद अब एचएमआईएल ने अगले चरण की वृद्धि के लिए वित्त वर्ष 2029-30 तक 45,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।’’

दिवाली ऑफर! Dzire, Fronx, Swift, WagonR, Ertiga और अन्य मॉडल पर ₹1.8 लाख तक मिल रही छूट, पढ़ें पूरी डिटेल

इसमें से 60 प्रतिशत निवेश उत्पाद तथा अनुसंधान एवं विकास पर और शेष 40 प्रतिशत क्षमता एवं उन्नयन पर होगा। उन्होंने कहा कि हुंदै के वैश्विक विकास दृष्टिकोण में भारत एक रणनीतिक प्राथमिकता है और यह ‘‘ 2030 तक एचएमआईएल उत्तरी अमेरिका के बाद वैश्विक स्तर पर हमारा दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र होगा।’’

मुनोज कहा कि वर्तमान में भारत Hyundai का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है जो इसकी वैश्विक बिक्री का 15 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत को वैश्विक निर्यात केंद्र बना रहे हैं तथा निर्यात में 30 प्रतिशत तक योगदान का लक्ष्य रखा है।’’

इस बीच, Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में एक जनवरी 2026 से अपने मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग को प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि गर्ग, कंपनी की भारतीय इकाई में यह पद संभालने वाले पहले भारतीय होंगे। गर्ग, उन्सू किम का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर 2025 से हुंदै मोटर कंपनी में रणनीतिक भूमिका के लिए दक्षिण कोरिया लौट रहे हैं।

इनपुट- भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pradeep Pandey
Pradeep Pandey Author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ... और देखें

End of Article