ऑटो

दिवाली ऑफर! Dzire, Fronx, Swift, WagonR, Ertiga और अन्य मॉडल पर ₹1.8 लाख तक मिल रही छूट, पढ़ें पूरी डिटेल

​​Ignis पर AMT मॉडल के लिए ₹75,000 और मैनुअल के लिए ₹70,000, Jimny Alpha ट्रिम पर ₹70,000 का फ्लैट डिस्काउंट, Ciaz Sedan (जो अब बंद हो चुकी है) पर ₹45,000 और XL6 पर पेट्रोल वेरिएंट में ₹25,000, जबकि CNG वेरिएंट में ₹35,000 तक की छूट उपलब्ध है।

Maruti Suzuki diwali offer

Maruti Suzuki diwali offer/Photo- Maruti

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने दिवाली 2025 के मौके पर अपनी पूरी पैसेंजर व्हीकल रेंज पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी अपने Arena और Nexa डीलरशिप नेटवर्क के जरिए ग्राहकों को 1.8 लाख रुपये तक के फायदों का मौका दे रही है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज इंसेंटिव और रूरल व इंस्टीट्यूशनल कस्टमर्स के लिए विशेष लाभ शामिल हैं।

Arena मॉडल्स पर ऑफर

Alto K10 और S-Presso जैसी एंट्री-लेवल हैचबैक कारों पर कुल ₹55,500 तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, WagonR और Celerio के पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स पर भी समान लाभ दिए जा रहे हैं। Swift के सभी वेरिएंट्स (मैनुअल, AMT और CNG) पर ₹43,750 तक, Dzire पर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर और Brezza SUV पर ₹35,000 तक का डिस्काउंट उपलब्ध है। Ertiga MPV के पेट्रोल व CNG मॉडल्स पर कंपनी ₹25,000 तक की बचत का मौका दे रही है।

दिवाली 2025: Honda Amaze, City और Elevate पर ₹1.51 लाख तक का डिस्काउंट

Eeco और Tour सीरीज ऑफर

  • Eeco वैन के पेट्रोल व CNG वेरिएंट्स पर ₹30,500 तक, जबकि Eeco Cargo पर ₹40,500 तक का लाभ दिया जा रहा है।
  • Tour सीरीज पर भी ऑफर्स हैं
  • Tour S (Petrol): ₹15,000 एक्सचेंज बोनस
  • Tour H1 (Petrol/CNG): ₹65,500 तक
  • Tour H3 (CNG): ₹50,000 तक
  • Tour V और M: ₹35,000 तक
(कुछ Tour M वेरिएंट्स पर अतिरिक्त ₹25,000 का स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है।)

Nexa मॉडल्स पर ऑफर

Grand Vitara Hybrid वेरिएंट पर इस दिवाली सबसे बड़ा ऑफर है कुल ₹1.80 लाख तक की बचत। इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर ₹1.50 लाख और CNG मॉडल पर ₹40,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Baleno Delta AMT पर ₹1.05 लाख, जबकि अन्य ट्रिम्स पर ₹1 लाख से ₹1.02 लाख तक के ऑफर मिल रहे हैं। Fronx Turbo-Petrol वेरिएंट पर ₹88,000, जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG वर्जन पर क्रमशः ₹39,000 और ₹30,000 तक की छूट दी जा रही है।

Ignis पर AMT मॉडल के लिए ₹75,000 और मैनुअल के लिए ₹70,000, Jimny Alpha ट्रिम पर ₹70,000 का फ्लैट डिस्काउंट, Ciaz Sedan (जो अब बंद हो चुकी है) पर ₹45,000 और XL6 पर पेट्रोल वेरिएंट में ₹25,000, जबकि CNG वेरिएंट में ₹35,000 तक की छूट उपलब्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pradeep Pandey
Pradeep Pandey Author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ... और देखें

End of Article