Hyundai Verna खरीदने का है प्लान तो जल्दी करें, फरवरी में कंपनी ने दिया दमदार डिस्काउंट
Hyundai Verna February 2024 Discount: Hyundai India ने फरवरी 2024 में नई Verna सेडान की खरीद पर 35,000 रुपये तक डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। कंपनी ने कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया है।
इसी महीने खरीद पर ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा।
- ह्यून्दे वर्ना पर मिल रहा डिस्काउंट
- फरवरी 2024 में ग्राहकों को फायदा
- 35,000 रुपये तक कर सकेंगे सेव
Hyundai Verna February Discount: ह्यून्दे ने फरवरी 2024 में वर्ना सेडान पर 35,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। शानदार लुक वाली इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है और इसी महीने खरीद पर ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा। कंपनी ने कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया है। पिछले साल अक्टूबर में ग्लोबल एनकैप ने 2023 ह्यून्दे वर्ना को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी। फोक्सवैगन की स्कोडा स्लाविया, कुशक, फोक्सवैगन वर्टिस और टाइगुन को ये शानदार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
दिखने में बहुत हॉट है कार
संबंधित खबरें
2023 ह्यून्दे वर्ना को देखते ही आप समझ जाते हैं कि नई जनरेशन का मतलब असल में नई पीढ़ी की कार है। नई वर्ना के स्टैंडर्ड और टर्बो वेरिएंट में कंपनी ने मामूली बदलाव किए हैं। कार का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरिएंट काले अलॉय व्हील्स के साथ लगे लाल ब्रेक कैलिपर्स से लैस है। कार के अगले हिस्से में नई पैरामेट्रिक ग्रिल लगी है, वहीं इसके इर्द-गिर्द हेडलैंप्स लगाए गए हैं। यहां तक कि कार का पिछला हिस्सा भी दिखने में जोरदार है, यहां एलईडी टेललैंप्स मिले हैं जिन्हें बीच से जोड़ता हुआ एक कनेक्टेड लाइटबार भी मिला है।
दीवाना बना देंगे फीचर्स
नई जनरेशन ह्यून्दे वर्ना के केबिन को भी बहुत हाइटेक बनाया गया है और खूस सारे फीचर्स डैशबोर्ड पर ग्राहकों को मिलने वाले हैं। कार में इलेक्टॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, 10.25-इंच के दो स्क्रीन जिनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और पूरी तरह काले केबिन में रेड एक्सेंट शामिल हैं। ये फीचर्स वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से बदलने वाले हैं। जैसे ही आप नई जनरेशन ह्यून्दे वर्ना का केबिन देखेंगे, समझ जाएंगे कि मुकाबले के हिसाब से कंपनी ने 2023 वर्ना पर कितनी मेहनत की है।
ये भी पढ़ें : BMW ने भारत में लॉन्च की 7 सीरीज प्रोटेक्शन, नहीं होता गोली और धमाके का असर
सुंदर के साथ सुरक्षित भी
नई ह्यून्दे वर्ना सिर्फ दिखने में ही अच्छी नहीं है, बल्कि सेफ्टी के लिहाज से भी इसे जानदार फीचर्स दिए गए हैं। नई कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस के साथ आती है। इसके अंतर्गत कार में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन एग्जिट वार्निंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भारत सरकार ने अब कई सारे सेफ्टी फीचर्स कारों के साथ अनिवार्य कर दिए हैं वो भी यहां मिलते हैं।
टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प
ह्यून्दे ने 2023 वर्ना सेडान के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं और ये दोनों ही पेट्रोल हैं। इस कार को मिला पहला इंजन 1.5-लीटर की पेट्रोल यूनिट है। ये नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 115 पीएस ताकत बनाता है और मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। दूसरे नंबर पर आता है 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। ये 160 पीएस ताकत बनाता है और कंपनी ने यहां 6-स्पीड मैनुअल के अलावा डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited