HPCL Times Drive Auto Summit And Awards: 25 मार्च को होगा खास कार्यक्रम, चेक करें इवेंट का शेड्यूल
Times Drive Auto Summit And Awards 2025: 25 मार्च, 2025 को नई दिल्ली टाइम्स नेटवर्क डिजिटल द्वारा आयोजित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स की मेजबानी करेगा। यह खास कार्यक्रम ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इनोवेशन, स्थिरता और मोबिलिटी के फ्यूचर का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। "ड्राइविंग टुमॉरो: इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी एंड फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी" थीम के तहत, शिखर सम्मेलन ऑटोमोटिव सेक्टर में TimesDrive.in के महत्वपूर्ण प्रभाव को दर्शाता है।

HPCL टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025
- नई दिल्ली में होगा टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स सम्मेलन
- 25 मार्च को होगा ये स्पेशल कार्यक्रम
- इवेंट में शामिल होंगे नितिन गडकरी
Times Drive Auto Summit And Awards 2025: 25 मार्च 2025 को नई दिल्ली में टाइम्स नेटवर्क डिजिटल द्वारा आयोजित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स का आयोजन होगा। यह खास कार्यक्रम ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इनोवेशन, स्थिरता और मोबिलिटी के फ्यूचर का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। "ड्राइविंग टुमॉरो: इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी एंड फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी" थीम के तहत होने वाला ये शिखर सम्मेलन ऑटोमोटिव सेक्टर में TimesDrive.in के महत्वपूर्ण प्रभाव को भी दर्शाता है।
एचपीसीएल टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एवं अवार्ड्स 2025 संवाद, मान्यता और सहयोग के लिए एक अहम प्लेटफॉर्म बनने का वादा करता है, जो मोबलिटी के बेहतर होते माहौल पर चर्चा करने के लिए अनुभवी विशेषज्ञों और लीडर्स को एक साथ लाएगा।
एचपीसीएल द्वारा प्रस्तुत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 में उपस्थित लोग शाम 5 बजे से शुरू होने वाली चर्चाओं की एक शानदार सीरीज के लिए इकट्ठा होंगे, जिसमें एक स्वागत भाषण होगा। टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट रोहित चड्डा उद्घाटन भाषण देंगे, जिसमें इनोवेशन, स्थिरता और विकसित होते ट्रांसपोर्टेशन लैंडस्कैप के प्रमुख विषयों पर रोशनी डाली जाएगी।
स्वागत भाषण के बाद इंडस्ट्री की प्रमुख हस्तियाँ मुख्य भाषण देंगी, जिनमें फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के प्रेसिडेंट सी.एस. विग्नेश्वर और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के सीईओ प्रशांत के. बनर्जी शामिल हैं। वे ऑटोमोटिव सेक्टर के सामने आने वाले क्रिटिकल डेवलपमेंट और चुनौतियों पर रोशनी डालेंगे।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग अमित गर्ग के साथ एक फायरसाइड चैट में कस्टमर एक्सपीरियंस और ऑयल एंड गैस मार्केटिंग में इनोवेटिव फ्यूल सॉल्यूशंस जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।
इस कार्यक्रम में भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में एक मुख्य अतिथि सत्र भी आयोजित किया जाएगा। वे तकनीकी प्रगति, टिकाऊ प्रथाओं की ओर आवश्यक बदलाव और उद्योग में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते महत्व पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद तीन दिलचस्प पैनल चर्चाएँ होंगी, जिसमें इंडस्ट्री लीडर्स ऑटोमोटिव तकनीक में इनोवेशन, बदलते दोपहिया बाजार में कंज्यूमर ट्रस्ट बनाने की रणनीतियों और भारत का ऑटोमोटिव सेक्टर ग्लोबल ट्रेंड को कैसे फॉलो कर सकता है, इस पर चर्चा करेंगे। इन पैनलिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया के पुनीत आनंद, पियाजियो इंडिया के अजय रघुवंशी और ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट अरुण मल्होत्रा शामिल होंगे।
कार्यक्रम का समापन जूरी के अभिनंदन और समापन नोट के साथ होगा, जो ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के फ्यूचर के शानदार एक्लप्लोरेशन पर आधारित होगा।
एचपीसीएल द्वारा प्रस्तुत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025: इवेंट एजेंडाटाइम इन टाइम आउट अवधि एलिमेंट टॉपिक स्पीकर्स 17:00 17:05 5 मिनट स्वागत भाषण 17:05 17:15 10 मिनट ओपनिंग नोट ड्राइविंग टुमॉरो: इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी एंड फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी रोहित चड्डा, सीओओ और चेयरमैन - टाइम्स नेटवर्क 17:15 17:25 10 मिनट कीनोट एडरेस 1 सी. एस. विग्नेश्वर, प्रेसिडेंट, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) 17:25 17:35 10 मिनट कीनोट एडरेस 2 प्रशांत के बनर्जी, सीईओ, सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) 17:35 18:00 25 मिनट फायरसाइड चैट कस्टमर एक्सपीरियंस, इनोवेटिव फ्यूल सॉल्यूशंस, एंड डिजिटलाइजेशन इन ऑयल एंड गैस मार्केटिंग अमित गर्ग, डायरेक्टर मार्केटिंग, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड 18:00 18:30 30 मिनट चीफ गेस्ट सेशन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का उभरता परिदृश्य, टेक्नोलॉजिकल एडवांस्टमेंट्स, टिकाऊ प्रथाओं की ओर बदलाव और इलेक्ट्रिक वाहनों के उदय पर चर्चा श्री नितिन गडकरी, भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री 18:30 18:40 10 मिनट फेलिसिटेशन ज्यूरी फेलिसिटेशन श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री और रोहित चड्डा, सीओओ और प्रेसिडेंट - टाइम्स नेटवर्क 18:40 19:10 30 मिनट पैनल डिस्कशन 1 ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और फ्यूचर ट्रेंड्स में इनोवेशन पुनीत आनंद, एवीपी और वर्टिकल हेड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और सोशल, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ज्योति मल्होत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, वोल्वो ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रवि भाटिया, प्रेसिडेंट, जाटो डायनेमिक्स 19:10 19:40 30 मिनट पैनल डिस्कशन 2 बदलते दोपहिया बाजार में उपभोक्ता स्पष्टता: ब्रांड कैसे विश्वास बना सकते हैं? अजय रघुवंशी, ईवीपी, 2डब्ल्यू बिजनेस, पियाजियो इंडिया, संदीप कुमार रोपेरिया, बिजनेस हेड, रिवोल्ट मोटर्स, श्रेष्ठ मिश्रा, को-फाउंडर, सिंपल एनर्जी मधुमिता अग्रवाल, फाउंडर और सीईओ, ओबेन इलेक्ट्रिक, सहर्ष दमानी, सीईओ, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) 19:40 20:10 30 मिनट पैनल डिस्कशन 3 वैश्विक रुझानों को समझना: कैसे भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री बदलती दुनिया में नेतृत्व कर सकती है विंकेश गुलाटी, स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया - ऑटो, अरुण मल्होत्रा, ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट, रमा शंकर पांडे, सोशल डिफेंस फेलो, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, देवेंद्र चावला, एमडी और सीईओ, ग्रीनसेल मोबिलिटी कविता वर्मा, सीईओ, मैक्सवेल एनर्जी 20:10 20:20 10 मिनट फेलिसिटेशन 20:20 20:25 5 मिनट क्लोजिंग नोट
टाइम इन | टाइम आउट | अवधि | एलिमेंट | टॉपिक | स्पीकर्स |
17:00 | 17:05 | 5 मिनट | स्वागत भाषण | ||
17:05 | 17:15 | 10 मिनट | ओपनिंग नोट | ड्राइविंग टुमॉरो: इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी एंड फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी | रोहित चड्डा, सीओओ और चेयरमैन - टाइम्स नेटवर्क |
17:15 | 17:25 | 10 मिनट | कीनोट एडरेस 1 | सी. एस. विग्नेश्वर, प्रेसिडेंट, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) | |
17:25 | 17:35 | 10 मिनट | कीनोट एडरेस 2 | प्रशांत के बनर्जी, सीईओ, सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) | |
17:35 | 18:00 | 25 मिनट | फायरसाइड चैट | कस्टमर एक्सपीरियंस, इनोवेटिव फ्यूल सॉल्यूशंस, एंड डिजिटलाइजेशन इन ऑयल एंड गैस मार्केटिंग | अमित गर्ग, डायरेक्टर मार्केटिंग, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड |
18:00 | 18:30 | 30 मिनट | चीफ गेस्ट सेशन | ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का उभरता परिदृश्य, टेक्नोलॉजिकल एडवांस्टमेंट्स, टिकाऊ प्रथाओं की ओर बदलाव और इलेक्ट्रिक वाहनों के उदय पर चर्चा | श्री नितिन गडकरी, भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री |
18:30 | 18:40 | 10 मिनट | फेलिसिटेशन | ज्यूरी फेलिसिटेशन | श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री और रोहित चड्डा, सीओओ और प्रेसिडेंट - टाइम्स नेटवर्क |
18:40 | 19:10 | 30 मिनट | पैनल डिस्कशन 1 | ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और फ्यूचर ट्रेंड्स में इनोवेशन | पुनीत आनंद, एवीपी और वर्टिकल हेड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और सोशल, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ज्योति मल्होत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, वोल्वो ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रवि भाटिया, प्रेसिडेंट, जाटो डायनेमिक्स |
19:10 | 19:40 | 30 मिनट | पैनल डिस्कशन 2 | बदलते दोपहिया बाजार में उपभोक्ता स्पष्टता: ब्रांड कैसे विश्वास बना सकते हैं? | अजय रघुवंशी, ईवीपी, 2डब्ल्यू बिजनेस, पियाजियो इंडिया, संदीप कुमार रोपेरिया, बिजनेस हेड, रिवोल्ट मोटर्स, श्रेष्ठ मिश्रा, को-फाउंडर, सिंपल एनर्जी मधुमिता अग्रवाल, फाउंडर और सीईओ, ओबेन इलेक्ट्रिक, सहर्ष दमानी, सीईओ, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) |
19:40 | 20:10 | 30 मिनट | पैनल डिस्कशन 3 | वैश्विक रुझानों को समझना: कैसे भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री बदलती दुनिया में नेतृत्व कर सकती है | विंकेश गुलाटी, स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया - ऑटो, अरुण मल्होत्रा, ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट, रमा शंकर पांडे, सोशल डिफेंस फेलो, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, देवेंद्र चावला, एमडी और सीईओ, ग्रीनसेल मोबिलिटी कविता वर्मा, सीईओ, मैक्सवेल एनर्जी |
20:10 | 20:20 | 10 मिनट | फेलिसिटेशन | ||
20:20 | 20:25 | 5 मिनट | क्लोजिंग नोट |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Road Safety Laws: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, ट्रकों और ई-रिक्शा के लिए सुरक्षा रेटिंग सिस्टम जल्द होगा लागू, जानिए डिटेल

E-Vehicle Sales: मार्च तक भारत में E-Vehicles की सेल्स 61 लाख के पार, केवल FY25 में ही बिकीं 20 लाख यूनिट

जापान में छाई मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट, JNCAP क्रैश टेस्ट में मारी 5 स्टार की बाजी

Commercial Vehicle Sales: FY26 में 10 लाख यूनिट्स पहुंच सकती है कमर्शियल वाहनों की बिक्री, नई रिपोर्ट में अनुमान

MG ला रही है लैंड-क्रूजर जैसी SUV, ग्लोबल डेब्यू से पहले टीजर आया, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited