How to Fix punctured tyre: कार के टायर पंचर को 5 मिनट में करें ठीक, ये है आसान तरीका

अगर कार से सफर करते वक्त आपकी गाड़ी पंचर हो जाए तो आप केवल पांच मिनट में आसानी से टायर का पंचर ठीक कर सकते हैं। हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं आसान तरीके से पंचर लगाने का तरीका।

How to Fix punctured tyre: कार के टायर पंचर को 5 मिनट में करें ठीक, ये है आसान तरीका

How to Fix punctured tyre: कार से सफर के दौरान कई बार टायर पंचर हो जाता है। कई जगहों पर पंचर लगाने वाले का मिलना आसान नहीं होता है। ऐसे में सफर करते वक्त आपकी गाड़ी पंचर हो जाए तो आप केवल पांच मिनट में आसानी से टायर का पंचर ठीक कर सकते हैं। अब गर्मी का मौसम भी करीब ही है, ऐसे में इस मौसम में टायर फटने और पंचर होने की समस्या ज्यादा होती है। आपको सफर के दौरान परेशानी ना हो इसलिए हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं आसान तरीके से पंचर लगाने का तरीका।

5 मिनट में ऐसे लगाएं कार का पंचर

  • सबसे पहले टायर पंचर हो जाने पर पंचर की जगह को को ढूंढें। टायर पर पानी डालकर आपको आसानी से पंचर का पता लग जाएगा।
  • जब पंचर का पता चल जाए तो वहां कोई नुकीली चीज या कील लगी है तो उसे निकाल दें। प्लायर की मदद से ऐसा कर लें।
  • इसके बाद रेमर की मदद से टायर में पंचर स्ट्रिप लगाएं और बाहर निकली रह गई एक्स्ट्रा स्ट्रिप को काट कर अलग कर दें।
  • अब पोर्टेबल एयर पंप की मदद से टायर में हवा भरें और पंचर वाली जगह पानी डालकर चेक करें कि लीकेज तो नहीं है।
  • इस तरह आप खुद अपनी कार का पंचर लगा सकते हैं।

गर्मी का मौसम आते ही टायर फटने की समस्याएं आम हो जाती हैं। इतना ही नहीं धूम में वाहनों की हवा भी निकल जाती है। सड़कें उबलने लगती हैं और जब कार चलती है तो टायर गर्म हो जाते हैं। एक अच्छा टायर कम पंचर होता है जबकि खराब टायर अक्सर पंचर हो जाते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि आप कार में पंचर लगाने का सामान जरूर रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited