गोदाम या कोल्ड स्टोरेज बनाना चाहते हैं, ये सरकार दे रही है सब्सिडी, 4 अक्टूबर तक करें आवेदन
Subsidy for cold storage: राजस्थान सरकार किसान हित में कई योजनाएं चला रही हैं या शुरू करने जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के किसानों को कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं कैसे करें आवेदन।
राजस्थान सरकार कोल्ड स्टोरेज के लिए दे रही है सब्सिडी (तस्वीर-Canva)
कितनी मिलेगी सब्सिडी
- राजस्तान कृषि एवं बागवानी विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा किसान इंटरप्रोन्योर या किसान समूह को कोल्ड स्टोरेज बनाने पर अधिकतम 1 करोड़ 40 लाख रुपए तक का सब्सिडी देना का प्रावधान है।
- 250 मीट्रिक टन से लेकर अधिकतम 5 हजार मीट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज बनाने पर अनुदान लाभ दिये जाने का प्रावधान है।
- इसमें कोल्ड स्टोरेज बनाने पर इकाई लागत का 8,000 रुपए प्रति मीट्रिक टन से गणना कर अधिकतम 5 हजार मीट्रिक टन पर यूनिट लागत पर 35 प्रतिशत है।
- अधिकतम 1 करोड़ 40 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति 5000 मीट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज सरंचना की स्थापना करवाता है, तो उसे योजना में किए गए प्रावधानों के अनुरूप इकाई लागत का 1.40 करोड़ रुपए तक अनुदान मिलेगा।
सब्सिडी के लिए निर्धारित शर्ते
- क्रेडिट-लिंक्ड परियोजनाओं के लिए, परियोजना के वित्त पोषण के साधन के रूप में ऋण घटक बैंकिंग अथवा गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों से सावधि ऋण होना चाहिए।
- क्रेडिट-लिंक्ड परियोजनाओं में सहायिकी राशि को ऋणदाता बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा मंजूर किए गए फिक्स्ड लोन के बराबर सीमित किया जाएगा।
- नए कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए, टैक्नोलॉजी सहित मल्टी-चेम्बर कोल्ड स्टोरेज यूनिट जिसमें बिजली हो, थर्मल इंसुलेशन, नमी नियंत्रण, एडवांस कुलिंग सिस्टम, ऑटोमेशन आदि के प्रावधानों सहित हो, इनके निर्देश और मानक मंत्रालय द्वारा अप्रूब्ड होने पर सहायता उपलब्ध होगी।
- मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए, सभी प्रोजेक्ट नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड एम्पैनलड तकनीकी मूल्यांकन एजेंसी द्वारा तकनीकी जांच के अधीन होंगे।
- परियोजनाओं का अनुमोदन करते समय कोल्ड स्टोरेज और शीत-कड़ी कंपोनेंट्स पर प्रचलित मानकों और प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Tea Cultivation: चाय की खेती कर कमाएं लाखों, 50% सब्सिडी दे रही है ये सरकार, कहां और कैसे करें आवेदन
Makhana cultivation: यूपी में मखाना की खेती को प्रोत्साहन देगी योगी सरकार, प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपए का अनुदान
Cotton Production: कपास किसान अब यूज करेंगे अकोला मॉडल, डबल हो जाएगा प्रोडक्शन !
Food Testing Laboratories: सरकार 100 खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं, 50 खाद्य विकिरण केंद्र स्थापित करेगी
Monsoon 2024: बीता मानसून, उत्तर प्रदेश में कहां-कितनी हुई बारिश कौन से जिले मेघ को तरसे, जानिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited