ट्रंप और पुतिन के बीच कब होगी मुलाकात? रूस-अमेरिकी वार्ता संपन्न; बड़ी बातें

US Russia Talks: रूस और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों ने सऊदी अरब में संबंधों को सुधारने तथा यूक्रेन युद्ध की समाप्ति को लेकर बातचीत की। बैठक में शामिल हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने एक स्थानीय चैनल को बताया कि पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक को लेकर अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते बैठक होने की कोई संभावना नहीं है।

Trump Putin Meet

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (बाएं) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (दाएं)

US Russia Talks: रूस और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों ने सऊदी अरब में संबंधों को सुधारने तथा यूक्रेन युद्ध की समाप्ति को लेकर बातचीत की। इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

कब होगी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात?

बैठक में शामिल हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने एक स्थानीय चैनल को बताया कि पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक को लेकर अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते बैठक होने की कोई संभावना नहीं है।

उनका यह बयान ऐसे मौके पर आया जब खुद ट्रंप ने कहा कि वह इस महीने पुतिन से मिल सकते हैं। मार-ए-लागो क्लब में जब ट्रंप से एक प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें इस माह के समाप्त होने से पहले पुतिन से मिलने की उम्मीद है। इस पर उन्होंने 'संभवत:' जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में बाइडन युग के नहीं होंगे अटॉर्नी, ट्रंप ने बर्खास्तगी के दिए निर्देश; बोले- हमें तुरंत घर की सफाई करनी चाहिए

'रूस-अमेरिका को मिलकर काम करने की जरूरत'

यूरी उशाकोव ने रियाद बैठक के बाद कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों को मिलकर काम करने की जरूरत है और हम इसके लिए तैयार हैं, लेकिन दोनों नेताओं की बैठक के लिए किसी विशिष्ट तारीख के बारे में बता पाना अभी मुश्किल है।

रूस अमेरिकी वार्ता

रूस और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों ने रियाद में मुलाकात के दौरान संबंधों को सुधारने तथा यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने पर चर्चा की। हालांकि, इस बैठक में यूक्रेन का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन धीरे-धीरे लेकिन लगातार रूसी सैनिकों के खिलाफ अपनी जमीन खो रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध को लगभग तीन वर्ष होने वाले हैं।

रूस अमेरिका के बीच बनी बात

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बैठक के बाद 'एसोसिएटेड प्रेस' को दिए साक्षात्कार में कहा कि दोनों पक्ष मोटे तौर पर तीन लक्ष्यों को प्राप्त करने पर सहमत हुए हैं। इनमें वाशिंगटन और मॉस्को में अपने-अपने दूतावासों में कर्मचारियों की बहाली, यूक्रेन शांति वार्ता का समर्थन करने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम का गठन, तथा घनिष्ठ संबंधों और आर्थिक सहयोग की संभावनाएं तलाशना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited