ट्रंप का दावा- इजरायल और ईरान हुए सीजफायर पर सहमत, अगले 24 घंटे में होगा लागू, ईरान ने नहीं की पुष्टि
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि सीजफायर युद्ध का आधिकारिक अंत लाएगा, जो कि तीन ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमले के बाद संघर्ष को लेकर एक बड़ा बदलाव है।

ट्रंप का दावा, ईरान-इजरायल सीजफायर पर सहमत
Iran-Israel War: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इजरायल और ईरान 24 घंटे में चरणबद्ध तरीके से समाप्त होने वाले समग्र युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि सीजफायर युद्ध का आधिकारिक अंत लाएगा, जो कि तीन ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमले के बाद संघर्ष को लेकर एक बड़ा बदलाव है। हालांकि, ईरान की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
ट्रंप ने क्या-क्या कहा
ट्रंप ने पोस्ट किया- इस धारणा पर कि सब कुछ वैसा ही काम करेगा जैसा कि होना चाहिए, और ऐसा ही होगा, मैं दोनों देशों, इजरायल और ईरान को बधाई देना चाहूंगा कि उनके पास वह सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता है, जिसे 12 दिवसीय युद्ध में नजर आया। इजरायल और ईरान के पास चल रहे किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए कुछ समय होगा, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से युद्धविराम शुरू होगा।
ट्रंप ने लिखा- सभी को बधाई! इजरायल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह से सहमति बन गई है कि 12 घंटे के लिए पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम होगा (अब से लगभग 6 घंटे बाद, जब इजरायल और ईरान अपने अंतिम मिशन को पूरा कर लेंगे!), जिसके बाद युद्ध को समाप्त माना जाएगा! ट्रंप ने आगे दावा किया कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध कई सालों तक चल सकता था और मध्य पूर्व को नष्ट कर सकता था। उन्होंने कहा, यह एक ऐसा युद्ध है जो वर्षों तक चल सकता था और पूरे मध्य पूर्व को नष्ट कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कभी नहीं होगा!
ईरान ने किया कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला
बता दें कि ईरान ने सोमवार को कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किया था। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु स्थलों पर बमबारी के जवाब में उठाए गए इस कदम से अस्थिर क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। अमेरिका ने पुष्टि की है कि कतर स्थित वायु सेना अड्डे पर ईरान की ओर से मिसाइल हमला किया गया। उसने कहा कि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हमले के तुरंत बाद, खाड़ी देश बहरीन ने अपने हवाई क्षेत्र में उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। बहरीन में अमेरिका का पांचवां बेड़ा मुख्यालय स्थित है। ईरान के हमले से कुछ समय पहले कतर ने भी अपने हवाई क्षेत्र में उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
व्हाइट हाउस ने कहा- ट्रंप हर मामले में सही थे
व्हाइट हाउस ने ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट को रीपोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा की थी। इस पोस्ट में राष्ट्रपति की एक तस्वीर है, जिसमें वह लाल रंग की टोपी पहने हैं, इस पर बड़े अक्षरों में लिखा है, "ट्रंप हर मामले में सही थे।"
वेंस ने युद्ध को पूरे क्षेत्र के लिए एक रीसेट पल बताया
उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि उनका मानना है कि दुनिया इजरायल और ईरान के बीच युद्ध को और ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी बमबारी को पूरे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण रीसेट पल के रूप में देखेगी। ट्रंप द्वारा अगले 24 घंटों में चरणबद्ध युद्धविराम की घोषणा करने के कुछ ही मिनटों बाद वैंस फॉक्स न्यूज चैनल पर दिखाई दिए। उप राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप प्रशासन को उम्मीद है कि ईरानियों ने एक महत्वपूर्ण सबक सीखा है: यदि वे भविष्य में परमाणु हथियार बनाना चाहते हैं, तो उन्हें फिर से एक बहुत ही शक्तिशाली अमेरिकी सेना से निपटना होगा। वैंस ने कहा कि उन्हें लगता है कि इससे वे ऐसा करने से बचेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

जापान: उच्च सदन चुनाव में PM इशिबा का बुरा हाल, एग्जिट पोल में गठबंधन के हारने की संभावना; कह दी यह बात

ट्रंप का दबाव आया काम, यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए रूस तैयार; पर क्रेमलिन ने कही यह बात

Typhoon Wipha: 400 से ज्यादा उड़ानें और कई ट्रेनें रद्द, तूफान 'विफा' ने चीन और हांगकांग में मचाया तांडव; घबराए लोग

बीच समुद्र शिप में लगी भयंकर आग, धू-धू कर जल गया पूरा जहाज, कई की मौत; जान बचाने के लिए पानी में कूदे लोग

क्या इजरायली गोलीबारी में मारे गए राहत सहायता का इंतजार कर रहे 73 लोग? 150 से ज्यादा घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited