Pakistan Viral Video:वाह रे कंगाल पाकिस्तान! लाइन में लगकर लोग पी रहे हैं 650 की कॉफी

Pakistan Coffee Viarl News: पाकिस्तान में लाहौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें टिम हॉर्टन्स के कॉफी स्‍टोर ( Tim Hortons coffee store) के बाहर लगी लोगों की लाइनें नजर आ रही हैं, लोगों का गुस्सा इसे देखकर फट पड़ा है

pakistan Tim Hortons coffee store

पाकिस्तान में Tim Hortons coffee store के बाहर लगी लोगों की लाइनें नजर आ रही हैं

पाकिस्तान का दोहरा चेहरा देखने को मिला है, एक तरफ तो वो पूरी दुनिया के सामने अपनी कंगाली और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का रोना रो रहा है वहीं लाहौर में इसका दूसरा ही रूख देखने में सामने आया, वहां 650 रुपये की एक कप कॉफी जो टिम हॉर्टन्स के कॉफी स्‍टोर ( Tim Hortons coffee store) की है उसके लिए यहां लंबी लाइन लग रही, इसे देखकर लोग पाकिस्तान की जमकर खिंचाई कर रहे हैं कि ये कैसा मुल्क जहां ऐसा भी होता है।

कनाडा की पॉपुलर कॉफी ब्रांड टिम हॉर्टन्स अपनी महंगी और वैरायटी की कॉफी के लिए जानी जाती है उसका स्टोर लाहौर में खुला है और उसके एक कॉफी कप के दाम 650 रुपये हैं जिसके लिए लाहौर में स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हैं।

650 रुपये की एक कप कॉफी

कहा जा रहा है कि एक ओर लोग भूख मिटाने के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं वहीं अमीरी का ये आलम कि 650 रुपये की एक कप कॉफी के लिए यहां लाइनें लग रही हैं और लोगों में इसे हासिल करने के लिए मारा-मारी मची हुई है।

लोगों ने स्‍टोर के बाहर लंबी लाइनें लगा दी

गौर हो कि हाल में कनाडा की एक कंपनी टिम हॉर्टन्स ने लाहौर में अपना पहला स्टोर खोला टिम हॉर्टन्स अपनी महंगी और तरह-तरह की कॉफी की सर्विस के लिए जाना जाता है और पाकिस्‍तान के लाहौर में जब टिम हॉर्टन्स की कॉफी के दाम 650 है लेकिन बावजूद इसके लिए लोगों ने स्‍टोर के बाहर लंबी लाइनें लगा दी।

पाकिस्तान में अधिकांश लोग राशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं

जहां एक ओर कंगाल पाकिस्तान में अधिकांश लोग राशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं, खुद पाकिस्तान कर्ज के लिए IMF की हर शर्तों को मानने को मानने के लिए तैयार है वहीं इसके उलट पाकिस्तान की ये तस्वीर भी सामने आई है जो गरीबों का मुंह चिढ़ा रही है।

लोग बोले कि 'फिर क्यों भीख मांग रहे हो'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो को देखकर लोगों की प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं किसी यूजर ने लिखा कि महंगी कॉफी खरीदने के लिए पैसा है तो फिर दुनिया के सामने भीख क्यों मांग रहे? तो कोई यूजर पाकिस्तान की इस कथित अमीरी पर तंज कस रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited