दुनिया

'एक कम्यूनिस्ट से ज्यादा डेमोक्रेट की जीत चाहूंगा', न्यूयॉर्क मेयर पद के लिए कुओमा के समर्थन में ट्रंप, ममदानी पर बोला हमला

ट्रंप ने ममदानी को 'कम्यूनिस्ट' बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर वह मेयर पद का चुनाव जीतते हैं तो यह शहर के लिए 'पूरी तरह से एक आपदा' होगी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा कि मेयर चुनाव में ममदानी की यदि जीत होती है तो न्यूयॉर्क को जारी होने वाले संघीय फंड को वह सीमित कर देंगे।

Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। तस्वीर-AP

Donald Trump: न्यूयॉर्क में मेयर पद के चुनाव से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर हमला किया है। ट्रंप ने ममदानी को 'कम्यूनिस्ट' बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर वह मेयर पद का चुनाव जीतते हैं तो यह शहर के लिए 'पूरी तरह से एक आपदा' होगी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा कि मेयर चुनाव में ममदानी की यदि जीत होती है तो न्यूयॉर्क को जारी होने वाले संघीय फंड को वह सीमित कर देंगे। न्यूयॉर्क सिटी मेयर पद के लिए चार नवंबर को मतदान होगा। सर्वे में मेयर पद की रेस में ममदानी आगे बताए जा रहे हैं।

संभव है कि पहले की तरह फंड जारी नहीं करूं-ट्रंप

यूएस राष्ट्रपति ने कहा, 'अगर कम्युनिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर का चुनाव जीतते हैं, तो यह बेहद असंभव है कि मैं अपने प्रिय पहले घर (न्यूयॉर्क) के लिए, आवश्यक न्यूनतम राशि के अलावा, संघीय धनराशि दूं। क्योंकि एक कम्युनिस्ट के रूप में, इस कभी महान रहे शहर के पास सफलता या यहां तक कि जीवित रहने की भी जीरो संभावना है।'

हालात केवल और बिगड़ सकते हैं-ट्रंप

ट्रप ने कहा-'एक कम्युनिस्ट के नेतृत्व में हालात केवल और बिगड़ सकते हैं, और मैं राष्ट्रपति के तौर पर अच्छी धनराशि को बुरे हालात के पीछे नहीं लगाना चाहता। मेरा कर्तव्य है कि मैं राष्ट्र को चलाऊं, और मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगर ममदानी जीतते हैं, तो न्यूयॉर्क सिटी पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक तबाही का सामना करेगी। उनके सिद्धांत पिछले हजारों वर्षों से परखे जा चुके हैं, और कभी भी सफल नहीं हुए हैं।'

ट्रंप ने कहा-ममदानी के पास कोई अनुभव नहीं

ट्रंप ने आगे कहा, 'मैं किसी ऐसे डेमोक्रेट को जीतते देखना अधिक पसंद करूंगा, जिसका सफलता का रिकॉर्ड रहा हो, बजाय एक ऐसे कम्युनिस्ट के, जिसके पास न तो अनुभव है और न ही कोई उपलब्धि; केवल पूर्ण और घोर असफलता का इतिहास है। बतौर विधानसभा सदस्य, वह कुछ भी नहीं थे, अपनी श्रेणी में सबसे नीचे रैंक पर थे, और अगर वह दुनिया के संभावित रूप से सबसे महान शहर के मेयर बनते हैं, तो उसे उसकी पुरानी शान वापस दिलाने का कोई मौका नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव
आलोक कुमार राव Author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल... और देखें

End of Article