क्या मंदी की मार झेल रहा रूस? पुतिन बोले- हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत
Russia Economy: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को रूस की आर्थिक संभावनाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि देश मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने और ऊर्जा निर्यात पर अपनी निर्भरता कम करने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि रूसी अर्थव्यवस्था के बारे में यह धारणा पुरानी हो चुकी है कि यह कच्चे माल पर आधारित है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
Russia Economy: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को रूस की आर्थिक संभावनाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि देश मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने और ऊर्जा निर्यात पर अपनी निर्भरता कम करने में कामयाब रहा है। सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच में पुतिन ने कहा कि अर्थव्यवस्था मजबूत है। हालांकि उनकी सरकार के कुछ सदस्यों के उसी सम्मेलन में चेतावनी दी थी कि रूस को मंदी का सामना करना पड़ सकता है।
पुतिन ने क्या कुछ कहा?
आर्थिक मंत्री मैक्सिम रेशेतनिकोव ने बृहस्पतिवार को कहा था कि देश मंदी की कगार पर है। पुतिन ने मंदी की चेतावनियों का उल्लेख किया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि विनिर्माण उद्योगों ने स्थिर वृद्धि दर्ज की है, जिससे देश को तेल और गैस निर्यात पर अपनी निर्भरता कम करने में मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि रूसी अर्थव्यवस्था के बारे में यह धारणा पुरानी हो चुकी है कि यह कच्चे माल पर आधारित है और हाइड्रोकार्बन के निर्यात पर निर्भर है। पुतिन ने कहा कि 2025 के पहले चार महीनों में अर्थव्यवस्था में 1.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी और मुद्रास्फीति दहाई अंकों से घटकर 9.6 प्रतिशत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Trump Tariff: नहीं थम रहे ट्रम्प, लगाया कनाडा पर 35% टैरिफ, बाकी देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने का प्लॉन

पाकिस्तान: अवामी नेशनल पार्टी के नेता मौलाना खान जेब की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने दिया अंजाम

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ 330 दिनों में 2442 हिंसक घटनाएं, हत्या से लेकर बलात्कार तक के मामले शामिल

VIDEO: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी; आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली जिम्मेदारी

असीम मुनीर बनेगा पाकिस्तान का राष्ट्रपति, आसिफ अली जरदारी की होगी छुट्टी? अटकलों के बाद अब एक्टिव हुई शरीफ सरकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited