Pakistan: 'जहन्नुम भेजे गए 3 आतंकवादी'; सुरक्षाबलों को मिली गुप्त सूचना, ऐसे चलाया ऑपरेशन
Pakistan Terror Attacks: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया। इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में सोमवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर खैबर जिले के टोर दर्रा के सामान्य क्षेत्र में एक ऑपरेशन लॉन्च किया।

पाकिस्तानी सेना (फाइल फोटो)
Pakistan Terror Attacks: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से आए दिन हिंसा की खबरें सामने आती हैं। ऐसे में सुरक्षाकर्मी भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया। इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। सेना की मीडिया शाखा ने यह जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला?
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में सोमवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर खैबर जिले के टोर दर्रा के सामान्य क्षेत्र में एक ऑपरेशन लॉन्च किया। बयान में आगे कहा गया, ''अभियान के दौरान हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक हमला किया, जिसकी बदौलत तीन आतंकवादियों जहन्नुम भेजा गया।''
यह भी पढ़ें: इधर संघर्ण विराम प्रस्ताव पर चर्चा, उधर रूस-यूक्रेन एक-दूसरे पर कर रहे हवाई हमले; कैसे रुकेगा युद्ध?
गोला-बारूद बरामद
बकौल सेना, मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इस इलाके में मौजूद आतंकवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने एक 'क्लीनअप ऑपरेशन' लॉन्च किया था। पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के जंडोला इलाके में फिदायीन हमले के बाद एक सैन्य पोस्ट पर हुए आतंकवादी हमले को विफल किया था। इस दौरान 10 आतंकवादियों को मार गिराया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में अनुयायियों का लगा तांता; राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी श्रद्धांजलि

Iran Explosion: US से परमाणु समझौते पर वार्ता के बीच धमाके से दहला ईरान, कई KM दूर तक दिखा असर; 5 की मौत, 700 घायल

पाक सेना प्रमुख की भड़काऊ बयानबाजी; फिर अलापा टू नेशन थ्योरी का राग

इधर ट्रंप और जेलेंस्की ने की मुलाकात; उधर रूस ने कुर्स्क क्षेत्र से सभी यूक्रेनी सैनिकों को खदेड़ा!

VIDEO: 'PAK राजनयिक ने गला काटने का किया इशारा'; लंदन में आमने-सामने आए भारतीय और पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited