अगर शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं किया तो...नेतन्याहू ने हमास को चेताया, संघर्ष विराम पर मंडराया खतरा

हमास ने सोमवार को कहा कि इजरायल पर समझौते के तहत गाजा को पर्याप्त सहायता देने में विफल रहने का आरोप लगाने के बाद वह तीन और बंधकों की अगली रिहाई में देरी कर रहा है।

Netanayahu

बेंजामिन नेतन्याहू

Israel Orders Beefed Up Troops Around Gaza: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेताया है कि अगर हमास ने शनिवार को बंधकों को मुक्त नहीं किया तो वह संघर्ष विराम से हट जाएंगे और गाजा में युद्ध फिर से शुरू कर देंगे। इसके साथ ही हमास द्वारा शनिवार को बंधक रिहाई को रोकने की धमकी के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी और उसके आसपास सैनिकों को बढ़ाने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने कहा कि नेतन्याहू ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि अगर हमास इस शनिवार को हमारे बंधकों को रिहा नहीं करता है तो वे हर स्थिति के लिए तैयार रहें। बता दें कि हमास ने अब तक 21 बंधकों को रिहा किया है।

हमास के खतरे पर चर्चा

तैयारी की योजना नेतन्याहू द्वारा हमास के खतरे पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल के साथ चार घंटे की बैठक के बाद आई। हमास के रुख ने नाजुक युद्धविराम समझौते को खतरे में डाल दिया है। संघर्ष विराम के तहत, हमास ने फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली की श्रृंखला में 21 बंधकों को रिहा कर दिया है। लेकिन उसने सोमवार को कहा कि इजरायल पर समझौते के तहत गाजा को पर्याप्त सहायता देने में विफल रहने का आरोप लगाने के बाद वह तीन और बंधकों की अगली रिहाई में देरी कर रहा है।

ट्रंप बोले- बंधकों को रिहा नहीं करने पर युद्धविराम रद्द कर देना चाहिए

वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर शनिवार तक हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी लगभग 70 बंधकों को रिहा नहीं किया जाता है तो इजरायल को संपूर्ण युद्धविराम रद्द कर देना चाहिए। इजराइली अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बंद कमरे में हुई बैठक पर चर्चा करते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि नेतन्याहू के आदेश में सभी बंधकों का जिक्र है या शनिवार को रिहाई के लिए निर्धारित तीन बंधकों का।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited