Pakistan News: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का 9 मई की हिंसा मामले में होगा 'पॉलीग्राफ टेस्ट'
इमरान खान के खिलाफ 12 आतंकवाद मामलों के लिए ये परीक्षण किए जाएंगे। ये मामले नौ मई, 2023 को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से अर्द्ध सैनिक बल रेंजर्स द्वारा इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शनों से संबंधित हैं।

इमरान खान
पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने नौ मई की हिंसा से संबंधित मामलों में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘पॉलीग्राफ’ परीक्षण (झूठ का पता लगाने की जांच) और ‘फोटोग्रामेट्रिक’ परीक्षण (चेहरे और आवाज का विश्लेषण) करने की अनुमति पुलिस को दे दी है।
अदालत के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, 'एटीसी-प्रथम न्यायाधीश मंजर अली गिल ने बुधवार को अभियोजन पक्ष के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और लाहौर कोर कमांडर हाउस पर हमले सहित 12 आतंकवाद मामलों में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान खान की 12 दिनों के भीतर पॉलीग्राफ और फोटोग्रामेट्रिक परीक्षण करने की अनुमति पुलिस को दे दी।'
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान 'नोबेल शांति पुरस्कार' के लिए नामित, जेल में हैं बंद
खान के वकील सलमान सफदर ने अभियोजन पक्ष के अनुरोध का विरोध किया और नौ मई की घटना के 727 दिन बाद ‘पॉलीग्राफ’ और ‘फोटोग्रामेट्रिक’ परीक्षण कराने के पुलिस के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-इंसाफ पार्टी के संस्थापक को आतंकवाद के 21 मामलों में पहले ही जमानत दी जा चुकी है।
विशेष अभियोजक राणा आजर ने तर्क दिया कि सर्वोच्च न्यायालय ने जांच संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस तरह के परीक्षणों की अनुमति दी है, हालांकि खान ने अपने वकील की उपस्थिति के बिना जेल में ये परीक्षण कराने से इनकार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

गाजा में हुए विस्फोटक की चपेट में आने से 7 इजराइली सैनिकों की मौत, हमास घात लगाकर IDF को बना रहा निशाना

आतंकवाद के खात्मे के लिए SCO में अपनी आवाज बुलंद करेगा भारत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे देश का नेतृत्व

ईरान ने तीन लोगों को फांसी पर चढ़ाया, मोसाद के लिए जासूसी करने का था आरोप

ISS के लिए रवाना हुआ Axiom-4 mission, चार अंतरिक्ष यात्रियों में हैं भारत के शुभांशु शुक्ला, खास है यह मिशन

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी, 26 नागरिकों की मौत, जेलेंस्की ने नाटो से मांगी सैन्य मदद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited