चीफ ऑफ स्टॉफ के बाद NSA पद के लिए ट्रंप ने ढूंढ लिया चेहरा, माइक वाल्ट्ज होंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
US NSA Mike Waltz: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीफ ऑफ स्टॉफ के बाद अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) भी चुन लिया है। ट्रंप ने फ्लोरिडा के रिपब्लिकन नेता माइक वाल्ट्ज को इस पद पर सेवा देने के लिए कहा है।
अमेरिका के अगले एनएसए बनेंगे टिम वाल्ट्ज।
US NSA Mike Waltz: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीफ ऑफ स्टॉफ के बाद अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) भी चुन लिया है। ट्रंप ने फ्लोरिडा के रिपब्लिकन नेता माइक वाल्ट्ज को इस पद पर सेवा देने के लिए कहा है। मीडिया में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस पद पर रहते हुए वाल्ट्ज को जियोपॉलिटिक्स से जुड़े कई पेचीदा मामलों को देखना होगा जिनमें रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध शामिल है। बताया जा रहा है कि वाल्ट्ज को हाल के दिनों में ट्रंप के मार ए लागो रिसॉर्ट पाम बीच में देखा गया है।
मजबूत चाहते हैं भारत-अमेरिकी संबंध
वाल्ट्ज अमेरिकी स्पेशल फोर्स ग्रीन बेरेट में रह चुके हैं और चीन का मुकाबला करने के लिए वह भारत के साथ मजबूत रिश्ता बनाने पर जोर देते आए हैं। विदेश नीति में माइक की अच्छी पकड़ है और वह हर मोर्चे पर भारत-अमेरिकी गंठबंधन को आगे बढ़ाए जाने की वकालत करते हैं। माइक का मानना है कि खासकर रक्षा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका का सहयोग और बढ़ना चाहिए।
भारतीय कॉकस के को-चेयर भी हैं वाल्ट्ज
भारतीय अमेरिकियों में भी वाल्ट्ज काफी लोकप्रिय हैं। वह अमेरिका में भारतीय कॉकस के को-चेयर भी हैं। पीएम मोदी के 2023 के अमेरिकी दौरे के समय में कैपिटल हिल में उनके संबोधन में वाल्ट्ज ने अहम किरदार निभाया। अफगानिस्तान को लेकर बाइडेन प्रशासन की जो नीति रही है, उसके वह मुखर आलोचक हैं। एनएसए पद पर माइक की अगर नियुक्ति हो जाती है तो यह चीन को एक झटका और भारत के लिए फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ें- रूस का ट्रंप-पुतिन बातचीत से इनकार, बताया कोरी कल्पना और झूठी खबर
स्टीफन मिलर बनेंगे नीति मामलों के उप प्रमुख
ट्रंप ने हाल ही में सुशी विल्स को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टॉफ नियुक्त किया है। वह अपने लिए टीम तैयार कर रहे हैं जो कि 20 जनवरी के बाद ट्रंप प्रशासन के नाम से जानी जाएगी। ट्रंप अपने राजनीतिक सलाहकार स्टीफन मिलर को अपने नये प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त करेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए जे.डी. वेंस ने सोमवार को मिलर को ‘एक्स’ पर एक बधाई संदेश पोस्ट किया और कहा, ‘यह राष्ट्रपति द्वारा किया गया एक और शानदार चयन है।’ इस घोषणा की खबर सबसे पहले सीएनएन ने दी। राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के पहले कार्यकाल में मिलर वरिष्ठ सलाहकार थे और उनके कई नीतिगत निर्णयों में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। मिलर ने आव्रजन पर ट्रंप के कई भाषणों और योजनाओं को तैयार करने में मदद की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Bangladesh News: 'बांग्लादेश में हिंदू अच्छी तरह सुरक्षित हैं, हसीना के समय से भी बेहतर'... बोले यूनुस के सहयोगी
Chinmay Das : एक पुजारी से 'डरा' बांग्लादेश, चिन्मय दास को वकील तक नहीं दे पाया, लटकाई जमानत, अब 2 जनवरी को सुनवाई
'अगर गाजा ने बंधकों को नहीं किया रिहा तो...': डोनाल्ड ट्रम्प की हमास को बड़ी चेतावनी
USA: कार्यकाल खत्म होने से पहले बाइडन प्रशासन का भारत के लिए बड़ा फैसला, 1.17 अरब डॉलर के रक्षा सौदे को दी मंजूरी
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, आईसीयू में भर्ती, इस्कॉन ने कहा, उनके लिए प्रार्थना करें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited