म्यूनिख में बिहार-झारखंड समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई दिवाली, लजीज व्यंजन-अनूठे कार्यक्रम का लोगों ने उठाया लुत्फ
Diwali in Munich: कार्यक्रम के सम्मानित मुख्य अतिथि भारत के महावाणिज्य दूतावास, म्यूनिख शत्रुघ्न सिन्हा की उपस्थिति ने इस अवसर की गरिमा को और बढ़ाया। राजनयिक की मौजूदगी ने इस उत्सव में एक और रंग भर दिया। उनके प्रेरक शब्दों और समुदाय के साथ गर्मजोशी से भरे उनके जुड़ाव को सभी लोगों ने काफी सराहना की।
म्यूनिख में दिवाली कार्यक्रम।
Diwali in Munich: म्यूनिख में बिहार-झारखंड समुदाय ने हर बार की तरह इस बार भी दिवाली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया है। रोशनी के इस उत्सव को मनाने के लिए समुदाय के सभी सदस्यों में उत्साह, उमंग और जोश नजर आया। कार्यक्रम में लोगों ने कार्यक्रमों एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। समारोह में कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रदर्शनी के साथ हुई। इस प्रदर्शनी ने दर्शकों को अपनी खूबसूरती और कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद पारंपरिक संगीत, बच्चों द्वारा रामायण का नाटकीय मंचन और अफ्रीकी टैप डांस सहित कई सांस्कृतिक प्रदर्शन हुए।
कार्यक्रम के सम्मानित मुख्य अतिथि भारत के महावाणिज्य दूतावास, म्यूनिख शत्रुघ्न सिन्हा की उपस्थिति ने इस अवसर की गरिमा को और बढ़ाया। राजनयिक की मौजूदगी ने इस उत्सव में एक और रंग भर दिया। उनके प्रेरक शब्दों और समुदाय के साथ गर्मजोशी से भरे उनके जुड़ाव को सभी लोगों ने काफी सराहना की। मेहमानों को भारतीय व्यंजनों के विविध स्वादों को प्रदर्शित करती हुई व्यंजनों की एक श्रृंखला परोसी गई। नमकीन, स्नैक्स से लेकर मीठे व्यंजनों तक, पाक-कला की पेशकश शाम का मुख्य आकर्षण थी, जिसने सभी को दिवाली से जुड़ी समृद्ध परंपराओं का स्वाद चखाया।
मीडिया हेड राहुल यादव ने कहा कि दिवाली का यह कार्यक्रम एक उत्सव से कहीं अधिक था। यह हमारे समुदाय के भीतर संबंधों को मजबूत करने और दोस्तों एवं पड़ोसियों के साथ दिवाली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को साझा करने का एक अवसर था। इस कार्यक्रम में बिहार और झारखंड समुदाय से भारी संख्या में लोग जुटे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जुटना कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण है।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे समर्पित स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों के बिना संभव नहीं हो सकता था, जिनके जुनून और समर्पण ने सुनिश्चित किया कि उत्सव के हर पहलू को दोष रहित तरीके से अंजाम दिया जाए। हम उनके साथ-साथ हमारे उदार प्रायोजकों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिनके योगदान ने इस कार्यक्रम को वास्तविकता बनाने में मदद की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
दक्षिण कोरिया में लगा इमरजेंसी मार्शल लॉ, राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने किया ऐलान; विपक्ष पर लगाया गंभीर आरोप
अगरतला की घटना के बाद बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, भारत पहले ही ले चुका है एक्शन
Bangladesh News: 'बांग्लादेश में हिंदू अच्छी तरह सुरक्षित हैं, हसीना के समय से भी बेहतर'... बोले यूनुस के सहयोगी
Chinmay Das : एक पुजारी से 'डरा' बांग्लादेश, चिन्मय दास को वकील तक नहीं दे पाया, लटकाई जमानत, अब 2 जनवरी को सुनवाई
'अगर गाजा ने बंधकों को नहीं किया रिहा तो...': डोनाल्ड ट्रम्प की हमास को बड़ी चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited