Bangladesh Violence: बांग्लादेश के जेस्सोर में शेख हसीना की पार्टी के एक नेता के होटल में आगजनी, जिंदा जले 8 लोग
Burnt Alive in Jessore Hotel Bangladesh: बांग्लादेश में उपद्रवियों ने जेस्सोर जिले में एक होटल को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
बांग्लादेश के जेसोर जिले में एक होटल को आग के हवाले कर दिया
Burnt Alive in Jessore Hotel Bangladesh: बांग्लादेश में उपद्रवियों का उत्पात जारी है बताया जा रहा है कि वहां पर अब अल्पसंख्यक हिंदुओं, शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है, ऐसे ही बांग्लादेश के जेस्सोर जिले में एक होटल को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
बांग्लादेश में हिंसा बढ़ने के बाद ढाका जिले के सावर और धमराई में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में करीब 20 से ज्यादा 18 लोग मारे गए हैं, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं और आंसू गैस छोड़ी पर उपद्रवी डटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें-Sheikh Hasina Security: भारतीय सिक्योरिटी एजेंसियों ने ऐसे शेख हसीना के विमान की सुरक्षा की सुनिश्चित
जेस्सोर में आवामी लीग के नेता शाहीन चकलादार के इस होटल में आगजनी हुई है चकलादार जेस्सोर जिले के आवामी लीग महासचिव हैं मृतकों में से दो की पहचान 20 साल के चयन और 19 साल के सेजन हुसैन के रूप में हुई है। जेसोर जनरल अस्पताल के एक कर्मचारीने बताया कि कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से अधिकांश छात्र हैं।
शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भारत पहुंच गईं
गौर हो कि बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद वो देश छोड़कर भारत पहुंच गईं हैं यहां वह गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के सेफ हाउस में हैं, ध्यान रहे कि बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर बीते कई दिनों से हिंसक प्रदर्शन चल रहा था।
'संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा'
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं। अखबार 'प्रथम अलो' की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी बंगभवन में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान की।
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी निर्णय
राष्ट्रपति ने कहा, 'संसद को भंग करके यथाशीघ्र अंतरिम सरकार बनाने का निर्णय लिया गया है। सेना भी मौजूदा अराजक स्थिति को सामान्य बनाने के लिए कदम उठाएगी।' 'ढाका ट्रिब्यून' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी निर्णय लिया गया, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद घर में नजरबंद हैं।
देश में जारी विरोध-प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार सभी छात्रों को रिहा करने का भी आदेश
इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने देश में जारी विरोध-प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार सभी छात्रों को रिहा करने का भी आदेश दिया।सेना की मीडिया शाखा 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस'ने कहा कि मंगलवार को रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।आईएसपीआर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख वकार-उज-जमां बहुत जल्द छात्रों और शिक्षकों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।
इससे पहले दिन में, बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने कहा कि हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभालने जा रही है। पिछले दो दिनों में, हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
फिर दहला लेबनान, पेजर्स के बाद वारयलेस रेडियो सेट में हुए धमाके; 3 की मौत
क्या है पेजर स्ट्राइक? अचानक इतना खतरनाक कैसे हो गया डिवाइस? जानें हर सवाल का जवाब
ताइवान से खरीदे गए पेजर्स में मोसाद ने फिट किए थे विस्फोटक, रिपोर्टों में सनसनीखेज खुलासा
PM Modi US Visit: डोनाल्ड ट्रंप बोले-'वह अपने अमेरिकी दौरे के दौरान अगले सप्ताह पीएम मोदी से मिलेंगे'
प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर से अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा करेंगे, क्वाड बैठक में लेंगे हिस्सा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited