'आज मानवता के लिए कोड लिख रहा AI,हमें सबके लिए तकनीक उपलब्ध करानी होगी', पेरिस में बोले PM मोदी
PM Modi at AI Action Summit : पेरिस में आयोजित AI एक्शन समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि AI आज हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। इस सदी में एआई मानवता के लिए कोड लिख रहा है।

पेरिस में एआई एक्शन समिट में प्रधानमंत्री मोदी।
PM Modi at AI Action Summit : पेरिस में आयोजित AI एक्शन समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि AI आज हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। इस सदी में एआई मानवता के लिए कोड लिख रहा है। जीवन में एआई के प्रभाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि आप किसी एआई एप पर अपनी मेडिकल रिपोर्ट अपलोड करते हैं तो यह इस रिपोर्ट को बिना लाग-लपेट के आसान शब्दों में आपके सामने रख देता है। लेकिन आप यदि इसी एप से बाएं हाथ से लिखने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर बनाने के लिए कहें तो यह बहुत संभव है कि एप दाहिने हाथ से लिखने वाले व्यक्ति का चित्र बना दे।
मानवता के लिए कोड लिख रहा AI-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि इस समिट की अध्यक्षता फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कर रहे हैं और इस समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उन्होंने बुलाया है इसके लिए वह उनका आभार प्रकट करते हैं। पीएम ने कहा कि एआई पहले ही अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। वह इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है लेकिन मानव इतिहास के अन्य तकनीक से एआई अलग है। एआई बहुत बड़ी मात्रा में और तेजी के साथ विकसित हो रहा है।
'तकनीक से नौकरियां खत्म नहीं हुईं'
पीएम ने कहा कि यह आशंका जताई जा रही है कि एआई के आने से नौकरियां खत्म होंगी लेकिन इतिहास हमें बताता है कि तकनीक से नौकरियां खत्म नहीं हुई हैं बल्कि नए अवसर पैदा हुए हैं। एआई और उसकी जरूरतों को देखते हुए हमें अपने लोगों की कुशलता बढ़ानी होगी। साथ ही हमें साइबर सुरक्षा, भ्रामक जानकारियों एवं डीपफेक्स से जुड़ी चिंताओं का समाधान करना होगा। हमें यह देखना होगा कि तकनीक स्थानीय कामकाज में रची-बसी हो तभी यह प्रभावी और उपयोगी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का कहर, हिंदू प्रिंसिपल को पीटा, झूठे आरोप लगाकार इस्तीफा देने पर किया मजबूर

पाकिस्तान में थम नहीं रहे हमले, अब पुलिस वैन पर घात लगाकर हुआ हमला; कांस्टेबल और कैदी की मौत

'यमन में अमेरिका ने बरपाया कहर और लील ली 74 जानें, 171 अन्य घायल', हूती विद्रोहियों का दावा

टैरिफ पर अमेरिका-चीन की बन गई बात! अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले-चीन के साथ होने जा रही 'बहुत अच्छी डील'

अमेरिकी नागरिक ने बेलीज में विमान को हाइजैक करने का किया प्रयास, यात्री ने मारी गोली; हादसे में कई लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited