बच्चे ने पुलिस को कॉल कर की अपनी मां-बहन की शिकायत (AI)
सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कभी कोई पुलिसकर्मी किसी की मदद करते दिखता है तो कभी नाच-गाना करते। कुछ पुलिस वाले काफी यूनिक स्टाइल में अपनी ड्यूटी निभाते हुए भी दिखते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बच्चा अपनी मदद के लिए डायल 112 पर कॉल कर पुलिस वालों को अपनी परेशानी के बारे में बता रहा है। बच्चे के साथ पुलिस की बातचीत का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:बन रही इमारतों को हरे रंग के ही कपड़े से ही क्यों ढंका जाता है, किसी और कलर से क्यों नहीं
वायरल वीडियो में बच्चे से बात करते एक पुलिसकर्मी को सुना जा सकता है। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि बच्चा पुलिस को कॉल कर बोल रहा है कि अंकल मेरी मम्मी और दीदी ने मुझे बहुत मारा है, आप प्लीज मेरे घर आ जाइए। जब पुलिसकर्मी उस बच्चे से पूछता है कि बाबू मम्मी और दीदी ने आपको क्यों मारा? इस पर बच्चा बताता है कि वह कुरकुरे खरीदने के लिए उनसे 20 रुपए मांग रहा था लेकिन पैसे देने के बजाय उसकी मम्मी और दीदी ने उसे रस्सी से बांधकर पीट डाला। फिर पुलिस बोलती है कि आप अपनी मम्मी को फोन दो और हमारी बात कराओ तो इस पर बच्चा रोते हुए पुलिस से कहता है कि अंकल मम्मी गुस्से में है और मुझसे बात नहीं कर रही हैं। आप प्लीज आ जाइए। इसके बाद पुलिस उस बच्चे को आश्वासन देती है कि वे जल्द ही उसके पास आ रहे हैं, वह चिंता ना करे।
बच्चे की गुहार सुनने के बाद पुलिस उस बच्चे के घर कुरकुरे के कुछ पैकेट्स लेकर पहुंचती है और उसके परिजनों से मुलाकात करती है। बच्चे से पुलिस की बातचीत की रिकॉर्डिंग इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी सामने आए हैं। जहां कई यूजर्स ने पुलिस की संवेदनशीलता की खूब तारीफ की है। वहीं, कुछ लोगों ने बच्चे की मासूमीयत को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जबकि कुछ यूजर्स ने ये कहा कि घर पर पुलिस के आने के बाद ये बच्चा अब और पिटेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।