Video: बाली में 1,000 रुपये में क्या-क्या मिल सकता है? भारतीय ट्रैवल ब्लॉगर ने वायरल वीडियो में बताया, जरूर देखें
Viral Video: इंस्टाग्राम पर आकाश चौधरी (@kaash_chaudhary) ने बाली के अपने अनुभव को शेयर किया है। जिसमें दिखाया गया कि भारतीय मुद्रा में 1,000 रुपये के बराबर क्या खरीदा जा सकता है।
कंटेंट क्रिएटर ने शेयर किया बाली का वीडियो।
Viral Video: इंडोनेशिया का बाली भारतीयों के बीच बेहद लोकप्रिय है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मिल जाएंगे जिनमें भारतीय इस जगह की सैर करते दिखते हैं। वहीं, कई नवविवाहित कपल भी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बाली को चुनते हैं। अकेले यात्रियों और दोस्तों के ग्रुप की बात करें तो उनकी भी ये जगह काफी पसंदीदा है। बाली का बजट फ्रेंडली माहौल ही इसे भारतीयों के बीच पॉपुलर बनातेा है। हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि, बाली कितना किफायती है।
गौरतलब है कि, इंस्टाग्राम पर आकाश चौधरी (@kaash_chaudhary) ने बाली के अपने अनुभव को शेयर किया है। जिसमें दिखाया गया कि भारतीय मुद्रा में 1,000 रुपये के बराबर क्या खरीदा जा सकता है। कंटेंट क्रिएटर आकाश ने 1,000 रुपये को इंडोनेशियाई रुपये में बदला, जो तकरीबन 1.89 लाख रुपये के बराबर था। उन्होंने दिखाया कि वे इस राशि से कितना कुछ खरीद सकते हैं। वीडियो में आकाश ने 3,500 रुपये में पानी की बोतल और 20,000 रुपये में कॉफी खरीदी। उसने कुछ मोल-भाव करने के बाद 30,000 रुपये में एक अज्ञात वस्तु भी खरीदी। उसने खाना खाया, बीयर पी और पानी खरीदा, फिर भी उसके पास 20,000 रुपये बच गए। इस वीडियो को अब तक तकरीबन 82 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं। एक ने कहा, 'हम गरीब नहीं हैं, हम बस गलत जगह पर हैं।' जबकि दूसरे यूजर ने रहने में आने वाले खर्च के बारे में पूछा। एक यूजर ने मज़ाक में कहा, 'अगर यह इतना सस्ता है, तो मैं वहां एक iPhone खरीद लूंगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Video: कभी देखा है मुर्गों का दंगल, लड़ाई देख बड़े-बड़े पहलवान भी दुम दबाकर भाग जाएंगे
Saanp ka Video: एक-दूसरे को ताबड़तोड़ डसते रहे दो सांप, ऐसा अनोखा नजारा आज तक नहीं देखा होगा
Shocking Video: फ्लाइट में गलती से न पिएं चाय और कॉफी, एयर होस्टेस ने जो वजह बताई सुनकर आ जाएगी उल्टी
Video: अर्जेंटीना की मार्केट में खो गया था बच्चा, उसके पिता को ढूंढ़ने के लिए भीड़ ने जो किया वो देख आप भी करेंगे तारीफ
'भारतीय मैनेजर सबसे खराब हैं!' बॉस को घमंडी बताकर IT प्रोफेशनल ने जमकर निकाली भड़ास, Reddit पोस्ट हुई वायरल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited