Viral Video: बांसुरी की सुरीली धुन पर शख्स ने किया कमाल का 'कथक', वीडियो देख दिल हार बैठेंगे
Viral Video: इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ashish_kathak नामक हैंडल से शेयर किया गया है। दावा है कि, ये वीडियो वाराणसी के बालाजी घाट का है। इसमें हरे रंग का कुर्ता पहने शख्स को कथक करते हुए देखा जा सकता है।

कथक करता शख्स।
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिन में कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर जहां एक ओर रील्स बनाकर लाइक और व्यूज बटोरने वालों की भीड़ है तो वहीं कुछ प्रतिभावान लोग भी हैं जो अपने हुनर का प्रदर्शन करके भी लोगों को चौंका रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स को गंगा घाट पर बांसुरी की मधुर ध्वनि पर कथक करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कई लोग पसंद कर रहे हैं। कमेंटबॉक्स में यूजर्स ने कथक करते शख्स की नृत्य मुद्राओं की खूब तारीफ भी की है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ashish_kathak नामक हैंडल से शेयर किया गया है। दावा है कि, ये वीडियो वाराणसी के बालाजी घाट का है। इसमें हरे रंग का कुर्ता पहने शख्स को कथक करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नर्तक के अलावा एक शख्स और भी है जो कि बांसुरी बजा रहा है। बांसुरी पर वो 'ये मोह-मोह के धागे' गीत की धुन को बजा रहा है। दोनों हुनरमंदों की इस प्रतिभा ने वीडियो को बेहद खूबसूरत बना दिया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'प्रेम के धागे यूं ही नहीं बंधते, मैं कहू ना कहू मेरा वजुद तुमसे है।'
गौरतलब है कि, जिस इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है उसे देखकर लगता है कि, यह शख्स कथक का गुरु है जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को घर बैठे कथक की ट्रेनिंग दे रहा है। हालांकि, वीडियो देख कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने कथक की तारीफ की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

जानदार की भीड़ कहां छिपा है शानदार, कोई मुकद्दर का सिकंदर ही खोज पाएगा

Delhi Metro: चेहरे पर ये चीज लगाकर मेट्रो में सफर कर रही थी लड़की, यात्रियों ने बना लिया वीडियो

Viral: फर्राटेदार कन्नड़ बोलता नजर आया विदेशी शख्स, वीडियो देख हर कोई रह जाएगा चकित

टिकट चेकिंग से बचने के लिए यात्री ने निकाला ऐसा जुगाड़, TTE चाहकर भी फाइन नहीं लगा पाता

Chor Ka Video: मेट्रो में पकड़ा गया हैंडसम चोर, पहले लगा थप्पड़ फिर हुई लात-घूंसों की बरसात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited