Viral Video: पति को 'वैलेंटाइन एडिशन पराठा' खिलाकर पत्नी ने चौंकाया, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: इंस्टाग्राम यूजर यशवंत जैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप एक प्लेट में दो स्वादिष्ट दिखने वाले पराठे और साथ में सब्जी को देख सकते हैं। हालांकि, ये कोई साधारण पराठे नहीं थे - एक चुकंदर की वजह से गहरे गुलाबी रंग का था।

वैलेंटाइन एडिशन पराठा।
Viral Video: वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स काफी अनोखे और रोचक तरीके खोजते हैं। प्यार-मोहब्बत से भरे इस महीने में गिफ्ट और सरप्राइजेज की बारिश होती है। ऐसे ही एक कपल का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें महिला ने अपने पति के लिए 'वैलेंटाइन एडिशन परांठा' बनाया। जब उसके पति ने इस खास पराठे पर प्रतिक्रिया दी तो इस पल को उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया। इंटरनेट पर इस वीडियो ने सभी का ध्यान खींच लिया है।
इंस्टाग्राम यूजर यशवंत जैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप एक प्लेट में दो स्वादिष्ट दिखने वाले पराठे और साथ में सब्जी को देख सकते हैं। हालांकि, ये कोई साधारण पराठे नहीं थे - एक चुकंदर की वजह से गहरे गुलाबी रंग का था, जबकि दूसरा सुनहरे-भूरे रंग बरकरार रखा। पराठे को रोमांटिक लुक देने के लिए ऊपर छोटे दिल के आकार के पराठे के टुकड़े रखे गए थे। वीडियो के कैप्शन में मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा है, 'वैलेंटाइन सिल्क? नहीं. यह वेलेंटाइन रोटी है।' इस वीडियो में यशवंत मज़ाक करते हुए कहते हैं, 'वे कहते हैं कि अरेंज मैरिज डरावनी होती है।' उनके हल्के-फुल्के मज़ाक और उनकी शर्मीली प्रतिक्रिया ने वीडियो को और भी ज़्यादा प्यारा बना दिया।
सोशल मीडिया पर लोग इस प्यारी हरकत के लिए महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने पत्नी की क्रिएटिविटी की प्रशंसा की, जबकि अन्य ने घर पर बनाए गए रोमांटिक भोजन के साथ अपने अनुभव साझा किए। एक यूजर ने कहा कि, 'वैलेंटाइन डे को भूल जाओ, मुझे हर दिन इस तरह के प्रयास की ज़रूरत है!' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'अगर अरेंज मैरिज ऐसी ही होती है, तो मुझे भी साइन कर लो!' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'निश्चित रूप से वैलेंटाइन पर अपने पति के लिए यह बनाऊंगी।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'प्यार से बनाया गया भोजन बस अलग ही स्वाद देता है!' वहीं, कुछ यूजर्स ने भोजन के पीछे की सादगी और ईमानदारी की प्रशंसा की। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह असली प्यार है - प्रयास, फिजूलखर्ची नहीं।' एक और यूजर ने कहा, 'रेस्तरां की डेट को भूल जाओ, मुझे इस तरह का रोमांस चाहिए!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

बाहर से लग रही थी झोपड़ीपट्टी, अंदर था 5 स्टार होटल जैसा नजारा, अजीबोगरीब घर का Video हुआ Viral

Video: अफ्रीकी आदिवासियों को पहली बार मिली कोल्ड ड्रिंक तो खोल न पाए ढक्कन, फिर जो किया देख सन्न रह जाएंगे

डॉली की चाय के सामने अतरंगी ड्रिंक, वायरल वीडियो देखकर चौंक गए लोग

Brain Test: चोरनी की भीड़ में चुपचाप बैठी है मोरनी, दम है तो आज ढूंढकर दिखा दें

Animal Fight Video: कोबरा पर हमला करके बुरा फंस गया शेर, हुआ ऐसा पलटवार कांपने लगा जंगल का राजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited