वायरल

जिंदगी से नहीं गुटखे से ज्यादा प्यार है, तंबाकू खाकर बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़कर सिखाया सबक

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गुटखा प्रेमी गुटखा चबाते हुए बिना हेलमेट अपनी स्कूटी को सड़क पर दौड़ा रहा है। गुटखा प्रेमी की इस लापरवाही को देख एक पुलिसकर्मी ने उसकी स्कूटी को रोक लिया, जिसके बाद वह उससे जवाब-तलब करने लगा।

पुलिस ने गुटखा लवर को पकड़ा

पुलिस ने गुटखा लवर को पकड़ा (Instagram/@bhondu.ladka)

भारत में गुटखा खाने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। गली-मोहल्ले में आपको ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जो दिन के 24 में से कम से कम 8 घंटे तो गुटखा चबाते ही दिखेंगे। ऐसे लोगों का मुंह हमेशा ही बंद रहता है। ये गुटखा प्रेमी अपने गुटखा से इस कदर प्यार करते हैं कि वे इसके लिए सबकुछ छोड़ सकते हैं। सारे नियमों और चेतावनियों को ताक पर रखकर वे मुंह में गुटखा दबाए पूरी दुनिया घूम आते हैं। ऐसे ही एक गुटखा लवर का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बिना हेलमेट गुटखा चबाते हुए शख्स चला रहा था स्कूटी

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गुटखा प्रेमी बिना हेलमेट के स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी एक पुलिसकर्मी ने हाथ देकर उसे अपनी स्कूटी को किनारे खड़ी करने को बोला। पुलिस की बात सुनकर गुटखा लवर तुरंत अपनी स्कूटी रोक देता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुटखा प्रेमी ने अपने हेलमेट को सिर पर रखने के बजाय उसे हैंडल में लटका रखा था। शायद बिना हेलमेट के लिए ही पुलिसकर्मी ने उसे गाड़ी साइड में लगाने को बोला था। पुलिसकर्मी उसके पास आता है और उससे पूछता है कि भाई, ये सब आखिर क्या है? इस पर गुटखा प्रेमी गुटखा थूककर बात करने के बजाय पुलिस से इशारों-इशारों में ही बात करता है।

ये भी पढ़ें:'सदा सुखी रहो मेरी बच्ची,' लड़की ने झुककर किया हाथी को प्रणाम, बड़े-बुजुर्गों की तरह गजराज ने दिया आशीर्वाद

पुलिस ने गुटखा लवर से किया सवाल

जब पुलिस ने उससे पूछा कि तुम्हारा हेलमेट सिर पर होने के बजाय स्कूटी के हैंडल पर क्यों है, तो इस पर गुटखा लवर मुश्किल से अपना मुंह खोलता है और बोलता है कि उसने अभी-अभी ही गुटखा खाया था इसलिए हेलमेट को उतारकर हैंडल पर लटका दिया था। उसकी यह बात सुनकर पुलिसकर्मी उससे कहता है कि अगर गुटखा खाए हो तो गाड़ी मत चलाओ। पुलिस की बातों को सुनकर वह गुटखा प्रेमी तुरंत अपने सिर पर हेलमेट को लगा लेता है। उसे इस तरह जल्दीबाजी में हेलमेट पहनते देख पुलिस वाला बोलता है कि अभी भी तुमने हेलमेट को ढंग से नहीं लगाया है। फिर वह गुटखा लवर एक बार फिर से हेलमेट को तरीके से लगाकर पुलिस को दिखाता है।

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल

इसके बाद पुलिस वाला उससे पूछता है कि गुटखा जरूरी है या हेलमेट जरूरी है। लग रहा है तुम्हे अपनी जिंदगी से नहीं बल्कि अपने गुटखे से ज्यादा प्यार है। अब जाओ यहां से और बिना हेलमेट के गाड़ी मत चलाया करो। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @bhondu.ladka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pankaj Yadav
Pankaj Yadav Author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। पंकज को कंटेंट राइटिंग में 6 साल से ज्यादा का अनुभव है और उन्हें देश-विदेश... और देखें

End of Article