Video: महाकुंभ में फर्स्ट क्लास में सफर कर रहा शख्स, कोच के बाहर मची अफरा-तफरी, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 28 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा कि, 'मैं अपने केबिन के अंदर लगभग नज़रबंद था।

दो ट्रेनों के के बीच का अंतर।
Viral Video: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के कई वीडियो सामने आ रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। ऐसे में बेताब श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम तक पहुंचने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिन्होंने यूजर्स को परेशानी में डाल दिया है। हाल में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें बिहार में भीड़ ने पहले से ही खचाखच भरी बोगियों में जाने से मना करने पर एक ट्रेन पर पत्थरों से हमला किया, खिड़कियों को तोड़ा और काफी नुकसान पहुंचाया।
प्रयागराज में महाकुंभ मेले में पहुंचने के प्रयास में लोगों की भीड़ से भरी ट्रेनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में यात्री बिना टिकट के यात्रा करते दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, फर्स्ट क्लास एसी में कुछ यात्री शांत और आरामदायक यात्रा कर रहे हैं। इसके बाद जिसमें उन्होंने अपने अनुभव और अव्यवस्थित, खचाखच भरे जनरल डिब्बों के बीच बहुत बड़ा अंतर दिखाया है।
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत एक आरामदायक यात्रा अनुभव का सुझाव देते हुए होती है, लेकि दरवाजा खुलते ही इसमें एक आश्चर्यजनक मोड़ आ जाता है। वीडियो में एक आदमी अपनी बर्थ से उतरते हुए अपने विशाल फर्स्ट एसी कोच को दिखाता है। हालांकि, जैसे ही वह अपने डिब्बे का गेट खोलता है, उसे एक आश्चर्यजनक दृश्य देखने को मिलता है- बाहर की गैलरी पूरी तरह से फर्श पर बैठी महिलाओं से भरी हुई है। जब वह कैमरे को दूसरी तरफ घुमाता है, तो कुछ पुरुष संकरे रास्ते में खड़े दिखाई देते हैं। ये बिना टिकट वाले यात्री कोच में घुस गए थे और अब बिना किराए के यात्रा कर रहे थे।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 28 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा कि, 'मैं अपने केबिन के अंदर लगभग नज़रबंद था। हम अपनी 16 घंटे की यात्रा के दौरान शौचालय का इस्तेमाल भी नहीं कर सके क्योंकि लोग रास्ता रोक रहे थे।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'यह बहुत असुरक्षित है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'विश्वास नहीं हो रहा कि यह प्रथम श्रेणी का है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Desi Jugaad: पानी में न भीगने के लिए लंगूर ने लगाया ऐसा दिमाग, देखकर दिमाग के धागे खुल जाएंगे

Dance Video: फ्लोर पर सांस-बहू ने मचाया ऐसा धमाल, डांस की जुगलबंदी देख हर किसी ने की तारीफ

होली पर शख्स ने किया इतना जबरदस्त डांस, देखकर फैन बन गया इंटरनेट, देखिए VIDEO

Brain Test Puzzle: तेज दिमाग है तभी S में छिपे 5 को ढूंढ पाएंगे, वरना 24 घंटे भी कम पड़ेंगे

Ajab Gajab: मां ने आइस्क्रीम खा ली तो 4 साल के बेटे ने बुलाई पुलिस, कहा- 'इनको जेल में डालो'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited