VIDEO : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सुपरफैन ने पैर से बनाई गजब फोटो, दिग्गज खिलाड़ी ने कुछ यूं जताया प्‍यार

Cristiano Ronaldo Fan Viral Video: फातिमा की मुला‍कात रोनाल्डो से तेहरान में उनकी अल नासर टीम के मिशन मुख्यालय में हुई। यहां पर रोनाल्‍डो ने सऊदी अरब क्लब और ईरान के पर्सेपोलिस फुटबॉल क्लब के बीच एक मैच में हिस्सा लिया था।

​Cristiano Ronaldo, Cristiano Ronaldo Viral Video, Cristiano Ronaldo Fan made portraits, Trending News, Viral News in Hindi

फैन से मिलते रोनाल्‍डो। (फोटो क्रेडिट : Fatemeh Hamami/Instagram)

Cristiano Ronaldo Fan Viral Video: अपने पसंदीदा आर्टिस्‍ट और खिलाडि़यों के लिए फैन्‍स कभी-कभी ऐसे काम कर देते हैं कि सोश मीडिया पर वो वायरल हो जाता है। ऐसी ही एक दिव्‍यांग कलाकार फातिमा हमामी क्रिस्टियानो रोनाल्डो फैन हैं। ईरानी कलाकार फातिमा का शरीर करीब 85 प्रतिशत लकवाग्रस्त है। उन्‍होंने ने अपने पैरों से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बेहतरीन फोटो बनाई है। ये फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दरअसल, वे लंबे अर्सें से रोनाल्‍डो से मिलना चाहती थीं और उनकी पेंटिग्‍स बनाती थीं। हालांकि रोनाल्‍डो से मिलने का ये सपना उनका पूरा हो गया।

बदले में दी टी शर्ट

फातिमा की मुला‍कात रोनाल्डो से तेहरान में उनकी अल नासर टीम के मिशन मुख्यालय में हुई। यहां पर रोनाल्‍डो ने सऊदी अरब क्लब और ईरान के पर्सेपोलिस फुटबॉल क्लब के बीच एक मैच में हिस्सा लिया था। मैच से पहले वे हमामी के पास पहुंचे जहां पर उन्‍होंने रोनाल्डो को दो चित्र दिए जिसमें उनकी (रोनाल्‍डो) की तस्‍वीर बनी थी। ये देखकर रोनाल्‍डो ने फोटो की खूब तारीफ की और बदले में फातिमा को 7नंबर वाली अल-नासर टी-शर्ट दी। इतना ही नहीं उस टी शर्ट पर उन्‍होंने अपने हस्‍ताक्षर भी किए।

वायरल हुआ वीडियो

फातिमा हमामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ मेरी मुलाकात..भगवान, इस स्वप्निल शुभकामना के लिए धन्यवाद।' बता दें कि इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देखकर लाइक कर चुके हैं।

फैन्‍स के चहेते रोनाल्‍डो

ऐसा ही एक वीडियो पिछले महीने भी वायरल हुआ था, जिसमें रोनाल्डो ने दृष्टिबाधित प्रशंसक के साथ दिल छू लेने वाले पल शेयर किए थे। बातचीत में फैन ने कहा, 'दरअसल, मैं सिर्फ आपके लिए आया हूं। मुझे आपका खेलना अच्छा लगा और मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि आपने वो तीन गोल किए।' इस पर रोनाल्‍डो ने भी प्रतिक्रिया दी थी। ये मुलाकात सऊदी प्रो लीग में अल फ़तेह के खिलाफ अल नासर की जीत के बाद हुई थी। गौरतलब है कि, रोनाल्डो जनवरी में अल नासर में शामिल हुए और इस प्रक्रिया में दुनिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले एथलीट बन गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited