बिहार का 'बुर्ज खलीफा' नहीं देखा तो क्या देखा ? 5 फीट जमीन पर बनाई 6 फीट लंबी इमारत, Video Viral
Viral Video: सहरसा में स्थित इस इमारत को देखने के बाद लोग इसे देसी बुर्ज खलीफा और देसी एफिल टावर जैसे नामों से जान रहे हैं। घर में बहुत कम जगह होने के बावजूद इसमें किचन, बाथरूम और बेडरूम समेत सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
बिहार के बुर्ज खलीफा का वीडियो।
Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने अजब-गजब डिजाइन में बनी कई इमारते देखी होंगी। मगर कुछ ऐसी होती हैं जो कि यूजर्स को सोच में डाल देती हैं। बिहार के सहरसा के रहने वाले अमित यादव नाम का शख्स का एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने महज 5 फीट चौड़ी और 80 फीट लंबी जमीन पर 6 मंजिला इमारत खड़ी कर दी है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। दावा है कि, यह इमारत खास तौर पर रोजगार के लिए बनाई गई है और अमित ने इसमें कपड़े का शोरूम भी खोल दिया है।
देसी 'बुर्ज खलीफा' और 'एफिल टावर!'
सहरसा के बैजनाथपुर के सबैला गांव में स्थित इस इमारत को देखने के बाद लोग इसे देसी बुर्ज खलीफा और देसी एफिल टावर जैसे नामों से जान रहे हैं। घर को इस तरह से बनाया गया है कि बहुत कम जगह होने के बावजूद इसमें किचन, बाथरूम और बेडरूम समेत सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इसे दो हिस्सों में बांटा गया है, घर के पहले हिस्से में सीढ़ियां हैं, जबकि दूसरे हिस्से में कमरे हैं। शहर और आस-पास के इलाकों से लोग इस इमारत को देखने आते हैं और इसे सेल्फी लेते हैं। 5 फीट की जमीन में छह फीट लंबी बिल्डिंग को देखने के बाद लोगों की नजर इससे हट नहीं रही है। खास बात ये है कि, अमित यादव ने इस घर को बनाने के लिए किसी प्रोफेशनल इंजीनियर की मदद नहीं ली। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमित ने बताया कि उन्होंने घर का नक्शा खुद तैयार किया और स्थानीय मजदूरों की मदद से इसे बनवाया।
एक साल में बनकर तैयार हुई इमारत
दावा है कि, इस इमारत की लागत तकरीबन 90 लाख रुपये है। कोविड संकट के बीच इस बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ था और करीब एक साल में ये काम पूरा हुआ। अमित के मुताबिक, इस इमारत में खास ईंटों का इस्तेमाल किया है, जिन्हें उन्होंने अलग से बनवाया है। यह घर सहरसा में एनएच 107 पर स्थित है और इसकी ऊंचाई और संरचना के कारण लोग अक्सर इसे देखने के लिए रुकते हैं। अमित ये भी बताते हैं कि, 'सड़क के पास मकान बना होने से लोग इसे देखने के लिए रुकते हैं और कई बार लोग ऐसे में दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। हालांकि, ऐसी घटनाओं से ट्रैफिक जाम लग जाता है।'
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि, इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर का एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें महज छह फीट की जमीन पर बनी पांच मंजिला इमारत ने सभी को हैरान कर दिया था। वीडियो में बताया गया था कि वो घर मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर इलाके में स्थित है। वह घर छह फीट की जमीन पर बना है, लेकिन अंदर से उसकी चौड़ाई सिर्फ पांच फीट थी।
(डिस्क्लेमर: टाइम्स नाउ नवभारत वायरल वीडियो और उससे जुड़े किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Ajab Gajab: इस महिला ने 'कपड़े के गुड्डे' से शादी कर पैदा किया था बच्चा! दुनिया वालों के उड़ गए थे होश
Viral Video: बाबा रामदेव ने पहली बार सबके सामने पिया गधी का दूध, फिर कह दी ऐसी बात
बाइक पर बैठी थी प्रेमिका तभी सामने पड़ गया शेर, फिर जो हुआ होश उड़ जाएंगे, देखिए VIDEO
OMG! दुनिया की सबसे बड़ी चील का VIDEO, देखकर होश उड़ जाएंगे आज
VIDEO: कोबरा से केक कटवाकर मनाया जन्मदिन, लोग बोले- हैप्पी बर्थडे डियर नागू भाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited