बस कंडक्टर ने यात्री की जान बचाई (X/@nehraji77)
सोशल मीडिया पर ऐसी कई घटनाओं के वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता। ऐसी ही एक घटना का वीडियो इस वक्त जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बस कंडक्टर ने कैसे अपनी तत्परता से यात्री की जान बचा ली। वीडियो में बस कंडक्टर के इस कारनामे को देख लोग उसकी तारीफों के पुल बांधते थक नहीं रहे।
ये भी पढ़ें:Indian Hercules: शख्स दोनों हाथों से सैकड़ों किलो के पिलर को पकड़े खड़ा रहा, बन गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चलती बस में यात्री खड़े होकर बस कंडक्टर से टिकट ले रहा है। बस थोड़ी स्पीड में है और काफी हिल भी रही है। ऐसे में यात्री का संतुलन बिगड़ता है और अचानक से उसका पैर फिसल जाता है। पैर फिसलने से यात्री चलती बस से नीचे गिरने ही वाला होता है कि कंडक्टर अपनी छठी इंद्रियों का इस्तेमाल करते हुए घटना को भांप लेता है और उस यात्री का हाथ तुरंत पकड़ लेता है। आप देख सकते हैं कि बस का दरवाजा खुल चुका था और यात्री बस के दरवाजे से नीचे गिरने ही वाला था, लेकिन कंडक्टर के हाथ थाम लेने से उस यात्री की जान बाल-बाल बच जाती है।
हादसे के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @nehraji77 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 1400 लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी सामने आ चुके हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अगली बार गेट से दूर रहना; हर बार चमत्कार नहीं होता है।" दूसरे ने लिखा, "ऐसी घटना मेरे साथ भी हुई थी। मैं गंगाजी में स्नान कर रहा था, एक लड़का बहता हुआ आया, वो पता नहीं कैसे, मैंने उसके हाथ को पकड़ लिया और दूसरे हाथ से बेल को पकड़े रखा था। कुछ लोगों की मदद से उस लड़के को बचाने में सफल रहे। मुझे तैरना भी नहीं आता था, फिर भी ऐसा हो गया। इसे कहते हैं सिक्स्थ सेंस।" The third wrote, "कंडक्टर साहब की तारीफ तो बनती है, बड़ा हादसा होने से बचा लिया।" चौथे ने लिखा, "क्या तत्परता दिखाई है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।