Sawal Public Ka | G20 वर्ल्ड ऑर्डर बदला.. भारत युग शुरू ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar | हाल ही में US President Joe Biden Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में होने वाले G20 Summit में भाग लेने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। भारत कुछ जटिल वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए शनिवार से शुरू होने वाले 2-दिवसीय शिखर सम्मेलन में लक्ष्य रेखा हासिल करने के लिए तैयार है। G20 के सदस्य देश Global GDP (gross domestic product) का लगभग 85 प्रतिशत, World Trade का 75 प्रतिशत से अधिक और World Population का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited