Logtantra: उसने गर्लफ्रेंड के 35 टुकड़े किए.. और की एक-एक टुकड़े के साथ 'हैवानियत' !

Live-in Partner की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले सनसनीखेज Murder Case का खुलासा हुआ है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक Shraddha और Aftab की मुलाकात मुंबई में काम के दौरान हुई थी और दोनों के बीच प्यार हो गया। लेकिन उनके इस रिश्ते से श्रद्धा के परिवार वाले खुश नहीं थे, इसलिए दोनों भागकर दिल्ली आ गए। जहां दोनों लिव इन में रहने लगे। इसके बाद प्रेमी Aftab ने हत्याकांड को अंजाम दिया। इस संबंध में मुंबई पुलिस ने बयान दिया है।#logtantra #shraddhadeathcase #mehraulimurdercase #hindinews #timesnownavbharat

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited