Dhartiputra: मीडिया पर सवाल उठाने वाले शख्स को बाकी दर्शकों ने खुद दिया करारा जवाब !

CM Yogi Adityanath ने यूपी विधानसभा में कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन न केवल 2024 में, बल्कि 2027 और 2032 में भी जीत हासिल करेगा। वहीं यूपी में माफियाओं पर ताबड़तोड़ एक्शन बाद योगी जनता नजरों में भी चढ़े हुए हैं | दशकों से यूपी की जनता माफियाराज से त्रस्त रही है | योगी राज में माफियाओं और अपराधियों पर लगाम कसती देख जनता योगी सरकार से भी संतुष्ट नजर आ रही है | इस बीच कांग्रेस ने सीटों को लेकर जो ऐलान किया उसके बाद विपक्षी एकता में टूट नजर आने लगी है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited