PWD मंत्री Jitin Prasada के खुरचते ही निकल आई 34 करोड़ की लागत से बनी सड़क से मिट्टी

Kanpur में सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के बीच बहस हुई तो योगी सरकार में PWD मंत्री Jitin Prasada खुद भाटिया तिराहे से पनकी मंदिर तक बनी सीसी रोड देखने जा पहुंचे. वहां खुद सड़क खुरची तो 34 करोड़ की सीमेंटेड रोड से मिट्टी निकल आई. ये देख भड़क गए और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दे दिया। यहां तक कहा कि पूरे मामले की जांच कराएं.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited