Pak Journalist Aarzoo Kazmi ने सुनाई Prayagraj से पलायन की कहानी, Yogi से लोगों ने लगाई ये गुहार!

सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी पत्रकार का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. नाम है आरजू काजमी. वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. आरजू ने ट्वीट में बताया है कि वह असल में हिंदुस्तान की रहनेवाली हैं. लेकिन उनके दादा पलायन कर के पाकिस्तान आ गए थे और वे लोग वहीं बस गए.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited