Anju के Pakistan से भागने की असल वजह ये निकली!
पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से निकाह कर फातिमा बनी अंजू वापस भारत आ चुकी है. भारत लौटने के बाद अंजू से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की. अंजू को लेकर जांच जारी है. अब अंजू को राजस्थान में पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि अंजू के खिलाफ पति अरविंद ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें कई आरोप लगाए गए थे. राजस्थान भिवाड़ी के एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने कहा कि भिवाड़ी में अंजू से पूछताछ की जाएगी. अंजू के भिवाड़ी में रहने वाले पति अरविंद ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. एडिशनल एसपी ने कहा कि अलग-अलग एंगल पर एजेंसी काम कर रही हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited