देश के पहले सूर्य मिशन Aditya L-1 का नेतृत्व कर रहीं Nigar Shaji कौन ?

चंद्रमा पर भारत के मिशन चंद्रयान-3 की सफलता के बाद हिंदुस्तान ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भारत का पहला सूर्य मिशन Aditya L-1 लॉन्च कर दिया है.इस मिशन के जरिए इसरो अब सूर्य के रहस्यों का पता लगाएग. निगार शाजी इस आदित्य L1 प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रही हैं.जानिए आदित्य L-1 का नेतृत्व कर रहीं Nigar Shaji कौन हैं ?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited